अपडेटेड 6 May 2024 at 17:57 IST
दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज फिर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम
Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज फिर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया।
Delhi News: दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज फिर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। लगभग 1 घंटे पहले दिल्ली पुलिस को PCR कॉल के जरिए जानकारी मिली थी।
मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम
दिल्ली पुलिस को कनॉट प्लेस K ब्लॉक के पास लावारिस बैक पड़े होने की कॉल मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि बैग में कपड़े और कैप हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
4 मई को भी मिला था लावारिस बैग
इससे पहले 4 मई को भी कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला था। दिल्ली पुलिस के फायर डिपार्टमेंट को 3 बजे के आसपास सूचना मिली। इसके बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। कनॉट प्लेस आउटर सर्किल के N ब्लॉक में जिस जगह पर संदिग्ध बैग मिला है, दिल्ली पुलिस की एक टीम उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में देख रही थी कि किस शख्स ने ब्लैक कलर का ट्रॉली बैग यहां पर रखा है जिससे तमाम बातें साफ हो जाएगी।
इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और दमकल की मौजूदगी में बैग को खोला। गनीमत ये रही कि बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बैग में कपड़े भरे हुए थे। माना जा रहा है कि कोई अपना बैग वहां भूल गया था, जिसके बाद बैग को किसी ने वहां रखे एक डिब्बे में डाल दिया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 15:49 IST