अपडेटेड 14 May 2025 at 18:26 IST
पानीपत से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकी इकबाल को संवेदनशील और खुफिया जानकारी भेजता था कैराना का नौमान इलाही
उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाले नौमान इलाही को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने पानीपत से गिरफ्तार किया है। उसपर आतंकी इकबाल को संवेदनशील और खुफिया जानकारी भेजने का आरोप है।
Haryana News : भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर और 'ऑपरेशन केलर' के तहत जम्मू और कश्मीर के शोपियां में ढूंढ-ढूंढकर आतंकियों को मार रही है। एक तरफ सुरक्षा बल अपनी जान जोखिम में डालकर आंतक के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ देश में बैठे गद्दार पाकिस्तान जासूस बनकर देश से गद्दारी कर रहे हैं। हरियाणा के पानीपत से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया गया है, जो आतंकियों को फौज की मूवमेंट और ट्रेनों की जानकारी भेजता था।
क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने पाकिस्तानी जासूस नौमान इलाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है और पाकिस्तान में बैठे आतंकी इकबाल को संवेदनशील और खुफिया जानकारियां भेजता था। वो व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया ऐप की मदद से जानकारी लीक कर रहा था।
बहन के घर से गिरप्तार
जानकारी के मुताबिक नौमान इलाही सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था। नौमान पिछले कुछ समय से पानीपत में अपनी बहन के घर रहा था। पानीपत पुलिस ने उसे हॉली कॉलोनी से बहन के घर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक वो यहां एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
CIA कर रही पूछताछ
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया है, लेकिन मामले के गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। DSP ने बस इतना कहा कि अभी युवक से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी में बताया कि जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे, लेकिन अभी कोई भी जानकारी मीडिया के सामने सांझा करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि CIA यूनिट जासूस नौमान से पूछताछ कर रही है।
कुछ दिन पहले पंजाब मलेरकोटला से भी दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया था। पानीपत में पकड़े गए जासूस के उनके साथ तार जुड़े नजर आ सकते है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 18:26 IST