अपडेटेड 26 August 2025 at 21:44 IST

ऑपेरशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी नौसेना को कर लिया था कैद, फिर मांगी रहम की भीख- नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार का खुलासा

Admiral Dinesh K Tripathi: नौसेना प्रमुख Admiral Dinesh K Tripathi ने आगे कहा, "हमारी यूनिट्स की स्विफ्ट डिप्लॉयमेंट और Aggressive Posturing (अक्रामक मुद्रा) ने पाकिस्तान की नौसेना को एक तरह से कैद करके रखा और उन्हें मजबूर किया कि काइनेटिक एक्सशंस को समाप्त करने का हमसे अनुरोध करें।"

Follow :  
×

Share


Admiral Dinesh K Tripathi | Image: Indian Navy/Youtube/ADG PI - INDIAN ARMY/X

Admiral Dinesh K Tripathi: आज मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में एक साथ दो उन्नत अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों - आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि को शामिल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के इन दो घातक युद्धपोतों को भारतीय नौसेना में शामिल किया। इस खास मौके पर उन्होंने कहा, "INS Udaygiri और INS Himgiri की commissioning, आत्मनिर्भर भारत के सपने की साकार होती तस्वीर है। साथ ही यह हमारे vision और commitment का भी प्रमाण है।"

वहीं, इस खास मौके पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा, “अनिश्चितता और प्रतिस्पर्धा के भरे इस युग में, भारतीय नौसेना की समुद्र में जबरदस्त बल प्रदान करने की क्षमता भारत के दुश्मनों के खिलाफ एक विश्वसनीय निवारक के रूप में कार्य करती है। हमने इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बखूबी प्रदर्शित किया।”


पाकिस्तान की नौसेना को एक तरह से कैद करके रखा - एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी 

नौसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी इकाइयों की त्वरित तैनाती और आक्रामक रुख ने पाकिस्तानी नौसेना को एक तरह से बंदी बना लिया और उन्हें हमसे गतिज कार्रवाई बंद करने का अनुरोध करने पर मजबूर कर दिया। नौसेना प्रमुख Admiral Dinesh K Tripathi ने आगे कहा, "हमारी यूनिट्स की स्विफ्ट डिप्लॉयमेंट और Aggressive Posturing (अक्रामक मुद्रा) ने पाकिस्तान की नौसेना को एक तरह से कैद करके रखा और उन्हें मजबूर किया कि काइनेटिक एक्सशंस को समाप्त करने का हमसे अनुरोध करें।"

नौसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहते हुए बताया, "आपने कुछ दिन पहले विक्रांत के डेक पर भारतीय नौसेना से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और अगली बार जरूरत पड़ी तो हो सकता है कि ओपनिंग हमारी नौसेना के द्वारा ही होगी।" उन्होंने आगे कहा, “आज मैं यह कहना चाहूंगा कि उदयगिरी और हिमगिरी जैसे आधुनिक और स्टेट ऑफ द आर्ट प्लेटफॉर्म्स हमें दुश्मन को ओपनिंग नॉकआउट पंच देने में और भी सक्षम बनाते हैं।”


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना के युद्धपोतों की त्वरित तैनाती बहुत प्रभावी रही - रक्षा मंत्री 

वहीं, इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय नौसेना की भूमिका को याद किया। उन्होंने कहा, "पहलगाम के उस कायराना हमले को बीते अभी बहुत दिन नहीं हुए। धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया। हमारे मासूम नागरिकों पर किया गया वह हमला हमें उकसाने के लिए किया गया था।  हमने बिना उत्तेजना के, बहुत सोच-समझकर, एक प्रभावी और Precise Response दिया। हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर, आतंकवादी ठिकानों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया और उसको अंजाम भी दिया।" उन्होंने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों ने पूरी दुनिया को दिखाया कि हम किस तरह से कार्रवाई कर सकते हैं। युद्धपोतों की त्वरित तैनाती को लेकर भारतीय नौसेना की उस ऑपरेशन के दौरान योजना और क्रियान्वयन भी बहुत प्रभावी रही।"

 

ये भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी, हमारी सुरक्षा पर हमला होता है तो हम जवाब देना जानते हैं- राजनाथ सिंह

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 20:25 IST