अपडेटेड 11 January 2026 at 23:50 IST
J&K: एलओसी पर घुसपैठ की आशंका, पुंछ, राजौरी और सांबा में उड़ते दिखे पाकिस्तानी ड्रोन; हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
सीमा पार से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल होने वाले कम से कम पांच ड्रोन मूवमेंट देखे गए। जानकारी के अनुसार, ड्रोन दिखने की सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने फौरन कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी।
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास रविवार शाम संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई है। ये गतिविधियां सांबा, राजौरी और पुंछ समेत कई इलाकों में सामने आई है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बढ़ी ड्रोन गतिविधियों के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।
अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पार से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल होने वाले कम से कम पांच ड्रोन मूवमेंट देखे गए। जानकारी के अनुसार, ड्रोन दिखने की सूचना मिलते ही राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने फौरन कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। किसी भी तरह की घुसपैठ या साजिश को नाकाम करने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।
कई इलाकों में दिखी ड्रोन की हलचल
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ने वाली वस्तुएं सीमा पार से भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुईं थी। वह कुछ मिनट तक संवेदनशील इलाकों के ऊपर मंडराने के बाद वापस चली गई।
उन्होंने बताया कि राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों ने रविवार शाम करीब 6 बजकर 35 मिनट पर गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन की हलचल देखने के बाद परशीमन गनों से फायरिंग की। इसी समय के आसपास राजौरी जिले के तेरियाथ इलाके के खब्बर गांव के ऊपर एक और ड्रोन की गतिविधि देखी गई।
रामगढ़ और मनकोट में भी ड्रोन जैसी चीज देखी गई
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ड्रोन जैसी वस्तु कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आई और भराख की ओर जाती हुई देखी गई। इसके बाद ओझल हो गई। वहीं सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के चक बबराल गांव के ऊपर शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर एक ड्रोन जैसी चीज मंडराती दिखी। पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में एलओसी के साथ तैन गांव से टोपा की तरफ बढ़ता एक और संदिग्ध ड्रोन करीब 6 बजकर 25 मिनट पर देखा गया।
सर्च ऑपरेशन चला रही सुरक्षा एजेंसियां
इन घटनाओं के बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त तलाशी अभियान चला रही हैं। ताकि किसी भी तरह के हथियार या संदिग्ध सामग्री बरामद की जा सके।
सांबा जिले में हथियारों का जखीरा बरामद
ये घटनाक्रम सांबा जिले के पालूरा गांव में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास हथियारों का जखीरा बरामद होने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि यह खेप पाकिस्तान ड्रोन के जरिये गिराई गई थी। इसमें दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड कारतूस और एक ग्रेनेड शामिल था।
फिलहाल यह घटना सीमा पार से की जा रही नापाक हरकतों की ओर इशारा कर रही है। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 23:45 IST