अपडेटेड 28 July 2025 at 15:00 IST
22 मिनट में ऑपरेशन पूरा हो गया था, पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए आग्रह किया- लोकसभा में 'Operation Sindoor' पर राजनाथ सिंह की दो टूक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, ऑपरेशन सिंदूर देश के नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक प्रभावी और निर्णायक प्रदर्शन था।
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे तक चलने वाली बहस की शुरुआत आखिरकार कर दी। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करने पड़ी। जिस चर्चा की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होनी थी वो 2 बजे से शुरू हुई। सदन में अपनी बात रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं सबसे पहले देश के उन वीर सपूतों, बहादुर सैनिकों को नमन करता हूं जो राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, "6 और 7 मई 2025 को भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। मैं पूरे देश की तरफ से सभी जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी-राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह भारत की संप्रभुता, उसकी अस्मिता, देश के नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक प्रभावी और निर्णायक प्रदर्शन था।
पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ-रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले, हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया। हमारे पास कई विकल्प थे लेकिन हमने वह विकल्प चुना जिससे आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान हो और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो।
सेना ने 22 मिनट में ऑपरेशन पूरा किया
हमारी सेनाओं द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। एक अनुमान के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, उनके आका मारे गए, जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। 22 मिनट में ऑपरेशन पूरा हो गया था।
ऑपरेशन किसी दबाव में नहीं रोका गया था-रक्षा मंत्री
विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि संघर्ष के पहले और उसके दौरान जो भी राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य तय किए गए थे उसे हम पूरी तरह से हासिल कर चुके थे। इसलिए यह कहना कि ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया था यह बेबुनियाद और सरासर गलत है। पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए आग्रह किया। बात में इस पर सेना के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 14:28 IST