अपडेटेड 22 May 2025 at 00:17 IST
'आतंक को पालने वाला पाकिस्तान ना खेले विक्टिम कार्ड', WHO में पीड़ित होने का दिखावा कर रहे PAK को भारत ने जमकर लताड़ा
WHO में पीड़ित होने का दिखावा कर रहे PAKISTAN तो भारत ने जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा कि आतंकवाद को पालने वाला पाकिस्तान विक्टिम कार्ड ना खेले.
आतंकवाद को लेकर भारत ने पाकिस्तान को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मंच पर एक बार फिर से करारा जवाब दिया है। WHO में भारत ने पाकिस्तानी चेहरे को बेनकाब कर दिया है। भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने WHO की बैठक में पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाला पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहा है।
बता दें, पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया। इसे लेकर पाकिस्तान लगातार झूठा प्रचार-प्रसार कर रहा है। वहीं भारतीय राजनायिक अनुपमा सिंह ने WHO में कहा, “पाकिस्तान जिहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है। पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है। जो देश आतंकवाद को जन्म देता है, वो पीड़ित होने का दिखावा नहीं कर सकता है।”
पाक उच्चायोग के एक और अधिकारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम
भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं होने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए अवांछित व्यक्ति घोषित किया। यह घटनाक्रम पहलगाम आतंकी हमले और भारत के आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र द्वारा एक अन्य पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। इस अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।
भारत सरकार की ओर से जारी बयान में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को अवांछित घोषित करते हुए कहा गया, "पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को आज इस आशय का एक आपत्तिपत्र जारी किया गया। उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और स्थिति का दुरुपयोग न करे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 00:17 IST