अपडेटेड 10 May 2025 at 16:26 IST

'बंगाली मुसलमानों पर जब गोलियां चला रहे थे...', पाकिस्तान की सेना इतनी झूठी है कि आयात का भी गलत इस्तेमाल किया- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या हमारे पड़ोसी मुल्क जब ईस्ट पाकिस्तान में जब बंगाली मुसलमानों पर जब गोलियां चला रहे थे तो क्या आप सीसा पिलाई दीवार भूल गए थे?

Follow :  
×

Share


AIMIM chief Asaduddin Owaisi | Image: ANI

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के एजेंडे के बेनकाब करते हुए कहा, पाकिस्तान ने अब जो नया हमला किया है उसका नाम उन्होंने रखा है ऑपरेशन 'बुनयान अल मरसूस', यह कुरान शरीफ की आयत है जिसमें अल्लाह कर रहे हैं कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो तो एक सीसा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ। इतने झूठे हैं यह पाकिस्तान की आर्मी और इनका एस्टेब्लिशमेंट, अगर आप उसी सूरे में देखेंगे कि आयत नंबर दो मैं अल्लाह ही फरमा रहे हैं तुम क्यों ऐसी बात कहते हो जो करते नहीं हो, इसके बाद ही आयात आ रही है। इतने झूठे हैं कि कुरान की आयात को भी पूरा मकसद हासिल करना नहीं चाहते। और ये नहीं बोल रहे कि कुरान में अल्लाह ने फरमाया है कि तुम क्यों ऐसी बात कहते हो जो करते नहीं हो और तुम चले गए सीसा पिलाई दीवार पर, बुनयान अल मरसूस पर।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या हमारे पड़ोसी मुल्क जब ईस्ट पाकिस्तान में जब बंगाली मुसलमानों पर जब गोलियां चला रहे थे तो क्या आप सीसा पिलाई दीवार भूल गए थे, क्या उस जमाने में जो उनके बहुत बड़े लीडर थे, भुट्टो थे उन्होंने बंगाली मुसलमान को सूअर कहा था और फिर इनके बहुत बड़े कद्दावर नेता ने कहा था जो भारत के मुसलमान है वह मालचाज है यानी बिल्कुल ही निकली जात के हैं। अफसोस होता है कि इनको कुरान को भी कोट करने में गलत मसाला बनाकर पहले जो आयत है उसको नहीं बोल रहे हैं अल्लाह क्या फरमाया कुरान में कि तुम क्यों ऐसी बात कहते हो जो करते नहीं हो।

पाकिस्तान आर्मी कुरान की आयात का गलत इस्तेमाल कर रही- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी वाले इतने झूठे है, कुरान की आयात का गलत इस्तेमाल कर रहे है, इन्होंने बांग्लादेश में बंगाली मुसलमानों को परेशान किया, इन्हें शर्म नहीं आती है कुरान को गलत इन्टरपेट करते हैं, ये बोलते है इस्लाम की जंग हो रही है भारत में, 20 करोड़ मुसलमान है हिंदुस्तान में, ये लोग इस्लाम की बात करते है। झूठे है ये लोग, ये इस्लाम का परचम लेकर झूठे दावे करते है, बलूचियों का कत्ल करते है और इस्लाम की बात करते है, इनको शर्म आनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा अपडेट, मसूद अजहर का साला यूसुफ समेत जैश और लश्कर के 5 टॉप कमांडर ढेर; पूरी LIST

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 16:26 IST