अपडेटेड 8 May 2025 at 10:48 IST

'सबूत कहां है', विदेशी मीडिया के सामने खुल गई पाकिस्तान की पोल... फैला रहा था झूठ, रक्षा मंत्री भी नहीं दे पाए सबूत

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से एक इंटरव्यू में भारत के फाइटर जेट गिराने के सबूत मांगे गए तो उन्होंने सोशल मीडिया को क्रेडिट दे दिया।

Follow :  
×

Share


Pak Defence Minister Khawaja Asif | Image: AP

Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को ऐसा दर्द दिया है, जिसे वो दिखा भी नहीं पा रहा है। आतंकवादियों के मारे जाने के सही आंकड़े बताने की बजाय पाकिस्तान बार-बार झूठ फैला रहा है कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट को मार गिराया है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इसके सबूत तक नहीं दिखा पाए। विदेशी मीडिया में जाकर ख्वाजा आसिफ ने भारत पर दोष मढ़ने की कोशिश की, लेकिन जब सबूत मांग लिए गए तो रक्षा मंत्री के पास आधिकारिक जवाब नहीं था।

भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बने आतंकी ठिकानों को जवाब किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ विदेशी मीडिया को इंटरव्यू देने पहुंच गए। सीएनएन पर जाकर ख्वाजा आसिफ ने सारा दोष भारत को दिया। हालांकि जब उनके पूछा गया कि पाकिस्तान भारत के 5 फाइटर जेट मारने का दावा कर रहा है तो इसके सबूत कहां है? चौंकाते हुए ख्वाजा आसिफ ने इसका श्रेय सोशल मीडिया को दिया। जवाब में कहा कि ये सोशल मीडिया पर हर जगह है।

भारत ने उड़ाए आतंकी ठिकाने, सबूत भी दिए

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तानी कश्मीर पर हमले किए। भारतीय सेना ने कहा कि उसके ऑपरेशन सिंदूर ने बुधवार को 9 पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया, जो आतंकवादी बुनियादी ढांचे को मुहैया कराते थे और जहां से हिंदुस्तान के खिलाफ हमले किए जाते थे। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 पुरुष मारे गए, जिनमें से अधिकांश हिंदू थे। इसके जवाब में भारत की ओर से ये कार्रवाई की गई। आतंकी ठिकानों को तबाह करने के साथ भारत ने इसके सबूत भी दिए।

यह भी पढ़ें: बढ़ते तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान में पहली बार हुई बातचीत, डिप्टी पीएम का दावा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 10:48 IST