अपडेटेड 8 May 2025 at 12:00 IST
Operation Sindoor: बढ़ते तनाव के बीच भारत-PAK में पहली बार हुई बातचीत, दोनों देशों के NSA ने की फोन पर बात, डिप्टी PM का दावा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार बातचीत हुई है। पाकिस्तान उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ये जानकारी दी है।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब भारतीय सेना ने जिस तरह से इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है पाकिस्तान बौखलाहट में आ गया है। दोनों देशों के बीच तनाव के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। दावा किया गया है कि बिगड़ते हालात को देखते हुए दोनों देशों के NSA ने फोन पर बातचीत की है। पाकिस्तान उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ये जानकारी दी है।
तुर्की ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने 7 मई को देर रात इस बुधवार को इसकी जानकारी दी है।चैनल ने बताया कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने टीआरटी वर्ल्ड के कामरान यूसुफ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत द्वारा 7 मई को किए गए हमलों के बाद भारतीय और पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने बात की है।
PAK के डिप्टी PM ने किया बातचीत का दावा
टीआरटी वर्ल्ड ने यह भी बताया कि डार ने भारत के NSA अजित डोभाल और पाकिस्तान के असीम मलिक के बीच हुई बातचीत का कोई ब्योरा नहीं दिया है। मगर दोनों के बीच फोन पर बातचीत की बात कही है।टीआरटी ने अपने ब्रॉडकास्ट में जोड़ा कि इस संपर्क को परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच पूर्ण पैमाने पर सैन्य टकराव के डर के बीच तनाव कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि इस बातचीत को लेकर भारत या पाकिस्तान से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने टेरर लोकेशंस को निशाने बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारत की तीनों सेना ने मिलकर अंजाम दिया, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 10:16 IST