अपडेटेड 28 April 2025 at 21:57 IST

Pakistan, ये रहा सबूत! मारे गए आतंकी के पास पाकिस्तानी आई कार्ड, एक को मिल चुकी थी फांसी की सजा, ISI ने जेल से कराया रिहा

सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी गुलाम सबीर, जहीर अहमद अब्बासी, सनम जफर को कश्मीर में ढेर किया था। ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। भारत के पास इसके पुख्ता सबूत है

Follow :  
×

Share


मारे गए आतंकी के पास पाकिस्तानी आई कार्ड | Image: Republic

Pahalgam terror attack : पहलगाम हमले को 6 दिन बीत गए हैं। दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक हर रोज हाई लेवल बैठकें हो रही हैं। हर भारतीय चाहता है कि इस बार आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाए उसकी आने वीले कई पीढ़ियां याद रखें। पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है कि वो अपनी जमीन पर आतंकवादी पैदा कर रहा है, लेकिन दुनिया जानती है कि जैसे सूरज का दक्षिण से उगना झूठ है। ऐसे ही पाकिस्तान का ये दावा झूठ है।

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसने आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के समर्थन को सामने ला दिया है। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मुहैया कराए हैं, जिसमें मारे गए आतंकवादियों के पासपोर्ट, पाकिस्तान में उनके कोर्ट ट्रायल, मुजफ्फराबाद और कराची में सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचने वाले डिजिटल ट्रेस और पाकिस्तान में बैठे गुर्गों से समर्थन का संकेत देने वाले फोरेंसिक सबूत शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर सबूतों के साथ बेनकाब किया है।

पाकिस्तान, ये रहा सबूत

22 अप्रैल को पहलगाम के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हथियारबंद आतंकवादियों ने पर्यटकों हमला किया था। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह से जुड़े हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों को अलग-अलग किया और फिर पुरुषों को करीब से गोली मार दी। इसके बाद शुरू हुए सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। इन आतंकियों से पाकिस्तानी आई कार्ड बरामद हुए हैं। आतंकियों से बरामद हुए हथियार भी पाकिस्तानी हैं। सुरक्षाबलों ने स्टेयर ऑगस्टाइन राइफल बरामद की थी, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है।

पाकिस्तान की बेशर्मी का सबूत

भारत के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी गुलाम सबीर, जहीर अहमद अब्बासी और सनम जफर को कश्मीर में ढेर किया था। ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी है, भारत के पास इसके पुख्ता सबूत हैं। सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से पाकिस्तानी पहचान पत्र और हथियार बरामद हुए हैं।

गुलाम सबीर

पाकिस्तानी आतंकी गुलाम सबीर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मारा गया था। इसके कब्जे से स्टेयर ऑगस्टाइन राइफल बरामद हुई थी। इस राइफल का इस्तेमाल पाकिस्तान स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) करता है। इसके अलावा पाकिस्तान कम्प्यूटराइज्ड राष्ट्रीय पहचान पत्र (CNIC) मिला है। जिसे राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण से जारी किया गया है।

(पाकिस्तानी आतंकी गुलाम सबीर)

जहीर अहमद अब्बासी

पाकिस्तानी आतंकी जहीर अहमद अब्बासी को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में ढेर किया था। सुरक्षा बलों अब्बासी को LoC के पास मारा गिराया था।

पाकिस्तानी आतंकी जहीर अहमद अब्बासी

हैरान करनी वाली बात ये है कि जहीर अहमद अब्बासी को मौत की सजा हो चुकी थी, वो रावलपिंडी जेल में था। इसके बाद भी पाकिस्तान ISI ने उसे जेल से रिहा कराया और भारत में आतंक फैलाने के लिए छोड़ दिया।

 

सनम जफर

आतंकी सनम जफर मीरपुर का रहने वाला था, जो आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए कश्मीर आया था। 25 अप्रैल को सोपोर में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिया।

पाकिस्तान का इनकार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने पहलगाम हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है, उनका दावा है कि यह भारत सरकार के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया थी। हालांकि, उनका बयान पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने के इतिहास के विपरीत है, जिसे उन्होंने ब्रिटिश टेलीविजन स्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया था।

पहलगाम हमले की ईरान, इजराइल, इटली, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों ने व्यापक निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने भी हमले की निंदा करते हुए बयान जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में हुआ युद्ध, तो हवा में तबाह हो जाएंगी PAK मिसाइलें, इंडिया का 4 लेयर एयर डिफेंस सिस्टम कितना मजबूत?

हवा में तबाह हो जाएंगी PAK मिसाइलें, इंडिया का 4 लेयर एयर डिफेंस सिस्टमहवा में तबाह हो जाएंगी PAK मिसाइलें, इंडिया का 4 लेयर एयर डिफेंस सिस्टम

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 21:40 IST