अपडेटेड 23 April 2025 at 11:30 IST
Pahalgam Terror Attack: कायर पाकिस्तान को सता रहा एयर स्ट्राइक का डर... खौफ में गुजरी PAK वायुसेना की रात, सीमा पर बढ़ी हलचल
पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। दावा है कि भारत की कार्रवाई के डर से पाकिस्तान की वायुसेना पूरी रात अलर्ट पर रही है।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में भयावह अटैक करके आतंकियों ने न सिर्फ अपनी मौत को बुलावा दिया है, बल्कि उनका पालन-पोषण करने वाला पाकिस्तान भी अब चैन की नींद नहीं सो पाएगा। याद होगा कि अभिनंदन की वापसी के घटनाक्रम में पाकिस्तान के बड़े-बड़े आर्मी अफसरों और देश चला रहे मंत्रियों के कपड़े गीले हो चुके थे। पैरों में दम नहीं था, क्योंकि उनको डर था कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। खैर, वो वक्त निकल गया, लेकिन इस बार पाकिस्तान के आंतकियों ने इतनी बड़ी कायराना हरकत की है कि भारत कतई माफ करने की स्थिति में नहीं है।
पहलगाम अटैक के बाद इतना स्पष्ट है कि पूरा पाकिस्तान चैन की नींद नहीं सोया होगा। खासकर पाकिस्तान की फौजें रात के समय खौफ में रही होंगी। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि भारत की कार्रवाई के डर से पाकिस्तान की वायुसेना पूरी रात अलर्ट पर रही है।
पाकिस्तानी वायुसेना में खलबली मची
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट रडार डेटा में पाकिस्तानी वायुसेना की असामान्य गतिविधियों दर्ज हुईं। पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने विमानों को पिछली रात कराची से लाहौर और रावलपिंडी के उत्तर में भेजा। अहम ये है कि ये पाकिस्तानी एयरबेस भारत की सीमाओं के नजदीक हैं। इस रिपोर्ट में दावा है कि पाकिस्तान वायुसेना ने हवाई निगरानी को बढ़ाने के लिए साब एरिए एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट तैनात किया है। इस तरह पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के नजदीक उपस्थिति बढ़ाई है।
पहलगाम में आतंकियों ने बर्बरता की
22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में आतंक का ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। वहां छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने अचानक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे थे।
यह हमला 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा के बाद भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। ऐसे में एक बार फिर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगाहें टिकी हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 11:30 IST