अपडेटेड 24 April 2025 at 12:23 IST

7 जन्मों तक साथ चलने की कसम, आतंकियों ने 6 दिन में उजाड़ दी मांग... विनय के शव से लिपटी पत्नी का VIDEO देख फट जाएगा कलेजा

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी की हफ्तेभर पहले ही शादी हुई थी। लेकिन विनय नरवाल आतंकवादियों के हमले में मारे गए।

Follow :  
×

Share


Vinay narwal wife | Image: Republic

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाली बैसरन घाटी 22 अप्रैल को आतंकियों के हमले से दहल उठी। इस हमले ने न सिर्फ मां की गोद सूनी कर दी, बल्कि बेटियों के सुहाग भी उजाड़ दिए। धरती के 'स्वर्ग' पर दहशतगर्दों ने खून की ऐसी होली खेली कि एक 26 साल की लड़की की मांग सूनी हो गई।

पहलगाम में मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना की वर्दी पहने आतंकियों ने बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं। आतंकियों ने पहले नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोलियों से भून डाला। हमले में मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर हर भारतीय का खून खौल रहा है। इन सबके बीच उस नई नवेली दुल्हन की तस्वीर ने हर किसी की आंख नम कर दीं जिसकी आतंकी हमले से महज 6 दिन पहले ही शादी हुई थी।

पति की जान की भीख मांगती रही हिमांशी लेकिन…

जी हां, हम बात कर रहे हैं लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी की... क्या मंजर होगा वो जब नई नवेली दुल्हन के सामने ही उसके पति को गोलियों से छलनी कर दिया गया? अपनी ही आंखों के सामने पति की ऐसी मौत को भुला पाएगी कभी? हिमांशी आतंकियों के सामने अपने पति की जान बख्शने के लिए रहम की भीख मांगती रही,  लेकिन आतंकवादियों का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने एक पल में उसकी पूरी दुनिया उजाड़ दी।

हिमांशी का ये वीडियो कचौट रहा दिल

इस बीच, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के अंतिम संस्कार के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसने हर भारतीय को भावुक कर दिया। पति के शव से लिपटी पत्नी हिमांशी को देखने हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। 6 दिन की शादी के बाद सामने पड़ी पति की लाश देख हिमांशी के दिल पर जो बीती, उसका दुख शायद ही कोई समझ पाएगा।

रोते-बिलखते क्या बोलीं हिमांशी?

पति के शव से लिपटकर रोते हुए हिमांशी ने कहा, 'विनय एक बेहतरीन इंसान थे। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। वह जहां भी हों, उनका जीवन बेहतरीन हो, और हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित महसूस कराएंगे... उनकी वजह से ही हम सब अभी भी जीवित है... हमें हर तरह से उन पर गर्व होना चाहिए।'

हफ्तेभर पहले हुई थी विनय-हिमांशी की शादी

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर 7 के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। हफ्तेभर पहले शादी के बंधन में बंधे विनय और हिमांशी हनीमून के लिए कश्मीर पहुंचे थे। लेकिन, आतंकवादियों के नापाक मंसूबों ने नए नवेले जोड़े की जिंदगी तहस-नहस कर दी।

यह भी पढ़ें: डेढ़ घंटे तक भाई जिंदा था, बच जाता अगर... CM सैनी के सामने फूट-फूटकर रोई लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन; रूह कंपा देगा VIDEO


 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 12:22 IST