अपडेटेड 4 May 2025 at 18:22 IST
पहलगाम आतंकी हमले का खौफनाक VIDEO उड़ा देगा होश, CCTV फुटेज में बैंसरन घाटी के नीचे की ओर आतंकियों के खौफ से भागते दिखे लोग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का नया वीडियो सामने आया है। वीडियों में हमले के बाद की बताई जा रही है, जब पर्यटक दूसरी ओर भाग रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निहत्थे निर्दोष लोगों के ऊपर उनका धर्म पूछकर आतंकियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हमले में 28 लोगों की जान चली गई। घटना की एक और वीडियो सामने आई है। ये फुटेज उस वक्त का बताया गया है,जब आतंकी हमले के बाद पर्यटक दूसरे रास्ते से नीचे की तरफ से भागते हुए आ रहे हैं।
ये वीडियो करीब 3 बजकर 35/40 मिनट के आस पास का है। वीडियो बैंसरन घाटी से नीचे की तरफ का है। बच्चों के साथ महिलाएं बदहवास हालात में भागती हुई दिख रही है। लोग भागते हुए दिख रहे हैं और गाड़ियां जाती हुई नजर आ रही है। आतंकी हमले के बाद से भारत में ताबड़तोड़ बैठकों का सिलसिला जारी है। भारत पाकिस्तान की कमर तोड़ने में लगा हुआ है। तभी तो पहले CCS की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए और फिर एक के बाद एक पाकिस्तान के ऊपर पाबंदियां लगा रहा है।
CCS की पहली बैठक में मोदी सरकार ने लिए ये 5 बड़े फैसले-
1. सिंधु जल समझौता स्थगित किया गया
2. चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।
3. पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसपीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसपीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।
4. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
5. भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद रद्द माने जाएंगे।
आयात-निर्यात के बाद डाक, पार्सल और मेल एक्सचेंज पर रोक
भारत ने पाकिस्तान के साथ पहले आयात-निर्यात पर रोक लगाई और अब सभी प्रकार के डाक, पार्सल और Email एक्सचेंज पर भी बैन लगा दिया। बता दें, यह पाबंदी ना केवल के जमीनी मार्गों के लिए लगाई गई है, बल्कि हवाई मार्ग से भी इस तरह का कोई एक्सचेंज नहीं होगा।
डाक डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार भारत सरकार ने हवाई और जमीनी मार्गों के जरिए पाकिस्तान से आने वाली सभी कैटेगरी के मेल और पार्सल के एक्सचेंज को निलंबित करने का फैसला लिया है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच पत्राचार, व्यापारिक डाक और पर्सनल पार्सलों का एक्सचेंज पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
पाकिस्तान से पूरी तरह से आयात-निर्यात बंद
भारत ने आतंकियों को पालने वाले देश को एक और बड़ी चोट दी है। भारत ने पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात पूरी तरह से बंद कर दिया है। सरकार के इस सख्त फैसले के बाद अब कोई भी चीज न तो पाकिस्तान से आएगी और न ही भारत से पाकिस्तान जाएगी। पहले डायरेक्ट ट्रेड बंद किया गया था, लेकिन अब इसके साथ ही इनडायरेक्ट ट्रेड भी बंद कर दिया गया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 18:10 IST