अपडेटेड 23 April 2025 at 23:44 IST
Pahalgam Attack: लाल चौक से पुलवामा तक... कश्मीर में लोगों का फूटा गुस्सा, आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में लाल चौक से पुलवामा तक कश्मीरी लोगों का आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया।
पहलगाम के आतंकी हमले में घूमने के लिए आए निर्दोष पर्यटकों की मौत का गुस्सा देशभर में है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के झंडे भी जलाए। इतना ही नहीं लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जम्मू-कशअमीर के लाल चौक से लेकर पुलवामा तक... लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोग दुखी है और गुस्सा से भरे हुए हैं। वहीं पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लोग एकजुट नजर आ रहे। श्रीनगर के लाल चौक से लेकर पुलवामा की सड़कों तक, कश्मीर के लोग बड़ी संख्या में हिंसा की निंदा करने और निर्दोष लोगों की जान जाने पर शोक व्यक्त करने के लिए बाहर आए और कैंडल मार्च किया।
घाटी में भी आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन
घाटी के बारे में कहा जाता है कि यह बेहद संघर्षशील इलाका है, और अक्सर इसे विभाजन के चश्मे से देखा जाता है। ऐसे में घाटी ने बी आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा प्रस्तुत किया है - जो सच्ची भावना और अटूट स्पष्टता के साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में नारे लगाए।
'यह मानवता की हत्या है...'
पुलवामा और लाल चौक के अलावा, स्थानीय व्यापारी संघ के सदस्य गंदेरबल जिले के कंगन में भी इकट्ठा हुए, उन्होंने “निर्दोष हत्याओं को रोकें” लिखे हुए पोस्टर पकड़े और न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह शोक है। पूरा कश्मीर मानवता की मौत का शोक मना रहा है। हम पर्यटकों से प्यार करते हैं। वे हमारी जिंदगी हैं। अगर उन्हें गोली लगती है, तो वह हमारे दिलों पर लगती है। इस हमले ने हमारी आत्मा को तोड़ दिया है। यह सिर्फ हत्या नहीं है - यह मानवता की हत्या है, और हम इसे माफ़ नहीं करेंगे।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 23:44 IST