अपडेटेड 26 April 2025 at 10:57 IST

खून पीने वालों को अब पानी के लिए तड़पा कर मारेंगे..., नायला कादरी के बयान पर समर्थन देकर निशिकांत दुबे ने किस पर बोला हमला

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री नायला कादरी के एक बयान का हवाला देकर फिर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है।

Follow :  
×

Share


निशिकांत दुबे | Image: ANI

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह धर्म पूछ-पूछकर हिंदुओं को गोली मारी इसकी हर तरफ निंदा की है। पूरा देश बदले की आग में जल रहा है। वहीं, आतंकी हमले को लेकर निशिकांत दुबे का आक्रोश ऐसा है कि अपने X पोस्ट पर उन्होंने कलमा तक लिख डाला और कहा कि आजकल कलमा सीख रहा हू,पता नहीं कब जरुरत पड़े। वो लगातार यह कहते आ रहें कि पीएम मोदी पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाकर मानेंगे। अब उन्होंने बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री नायला कादरी के एक बयान को पोस्ट कर एक बार फिर पाकिस्तान को औकात दिखाई है।

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान चौतरफा घिर गया है। पुरी दुनिया आतंकियों की इस कायराना हरकत की निंदा कह है। बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री नायला कादरी ने भी पाकिस्तान की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जितने मुस्लिमानों को पाकिस्तान ने मारा है आज तक इतने किसे ने नहीं मारा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने X हैंडल पर कादरी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, प्रधानमंत्री जी का 56 इंच का सीना पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देगा।

 भारत पाकिस्तानी की मां है-निशिकांत दुबे 

निशिकांत दुबे ने अपने X पोस्ट में लिखा है- भारत पाकिस्तानी की मां है, बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री नायल कादरी। खून पीने वाले पाकिस्तानी को हम पानी बंद करके तड़पा तड़पा कर मारेंगे ।प्रधानमंत्री जी का 56 इंच का सीना पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देगा।

शिव तांडव मुद्रा का श्री गणेश हो गया-निशिकांत दुबे 

वहीं, एक और पोस्ट में उन्होंने  लिखा ह,  बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री नायल कादरी, माननीय प्रधानमंत्री जी बोलते कम हैं,करते ज्यादा हैं ।पाकिस्तान कैसे खंड खंडित हो रहा है, यह नजारा भर है । नायल कादरी के शब्दों में असली मुक़ाबला तो हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान ज़िंदाबाद करने वाले लोगों से या उस मानसिकता से है । यह प्रधानमंत्री जी के शिव तांडव मुद्रा का श्री गणेश है,आरंभ है प्रचंड, बोलो मस्तकों के झुंड, आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो।

इधर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को 28 बेनगुनाह पर्यटकों के नरंसहार में शामिल दो आतंकियों के घर त्राल में ढहा दिए। इस बीच खबर है कि अब शोपियां के चोटीपोरा में कथिततौर पर लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर भी ‘मिट्टी में मिला’ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: '56 इंच चौड़े सीने के साथ PM मोदी को मैंने पहली बार शिव तांडव मुद्रा में देखा, PAK के टुकड़े तय', BJP नेता ने ऐसा क्यों कहा?

 

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 10:57 IST