अपडेटेड 23 April 2025 at 12:11 IST

Pahalgam Terror Attack: महिला-बच्चों की चीख से गूंजती रही वादियां, वो निर्दयी ताबड़तोड़ चलाते रहे गोलियां, सबसे खतरनाक VIDEO

पहलगाम आतंकी हमले का ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते-भागते नजर आ रहें हैं।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। कायर आतंकियों ने एक बार फिर देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। पहलगाम की खूबसूरत बैसरन वादी खून से लथपथ हो गई है। दहशतगर्दों ने यहां सैलानियों को अपना निशाना बनाया। मजहब और नाम पूछकर गोलियां बरसाई। इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे कायर दहशतगर्त निहत्थों को अपना निशाना बना रहे थे।


पहलगाम में हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल है। बैसरन घाटी आज भी सिसक रही है। आतकियों ने इस खूबसूरत वादी का लुफ्त उठाने आए पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्त अब भी फरार है। सेना आतंकियों की धर-पकड़ के लिए घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रहा है। इस बीच हमले के वक्त का एक और वीडियो सामने आया है।

पहलगाम हमले का सबसे खतरनाक वीडियो

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन वादी गोलियों की तड़तड़हाट से दहल उठी। आतंकी हमले का ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते-भागते नजर आ रहें हैं। वीडियो में गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है। लोगों की लाशें जमीन पर पड़ी है। बच्चे पापा-पापा चीख-चीख कर बुला रहे हैं। महिलाओं के बिलख-बिलख कर रोने की आवाज सुनाई दे रही है। यह वीडियो किसी कश्मीरी ने ही शूट किया है। वीडियो में वह कह रहा है लोग मर रहे हैं, यहां से भागो।

धर्म पूछकर कर मार रहे थे गोली-चश्मदीद

वीडियो में हमले के बाद वक्त क्या मंजर था उसे साफ देखा जा सकता है। चश्‍मदीदों के मुताबिक हथियार से लैस आतंकियों ने लोगों से पहले नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा फिर गोली मारकर हत्या कर दी। एक चश्‍मदीद ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे। उन्होंने बताया, 'हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती

इस हमले के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जहां बैसरन के खास वाले इलाके में जगह-जगह पर घायल और रोते बिलखते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो में एक पीड़ित महिला रोते हुए बयां कर रही है, "हम भेलपूरी खा रहे थे, तभी साइड से दो लोग आए और उनमें से एक ने कहा कि ये मुस्लमान नहीं लगता है, इसे गोली मार दो और उन्होंने मेरी पति को गोली मार दी।"

यह भी पढ़ें: पत्‍नी का बर्थडे मनाने गए LIC अफसर की आतंकियों ने की हत्या

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 12:11 IST