अपडेटेड 23 April 2025 at 19:58 IST

Pahalgam Attack: हमले पर नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा कि सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोल, नेटिजंस बोले- BJP का विरोध करते-करते...

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुद को लोकगायिका कहने वाली नेहा सिंह राठौर ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर भड़के लोग। जमकर किया ट्रोल।

Follow :  
×

Share


पहलगाम हमले परनेहा सिंह राठौर का बयान। | Image: fb Screen Grab/AP

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंका हमले के बाद से देश गमगीन है। इस धार्मिक घटना के बाद से देशभर में आक्रोश है। ऐसे भावुक पलों में भी कुछ लोग नफरती एजेंडे को तूल दे रहे हैं। बात हो रही है नेहा सिंह राठौर की। उन्हें मारे गए हिंदुओं की खून से लथपथ लाशें नहीं दिखीं, उन्हें वो पत्नी नहीं दिखी, जो अपने पति की लाश के बगल में बैठी है। इन्हें ऐसे दुख वाली घड़ी में भाजपा और मीडिया पर निशाना साधने का एक अवसर दिखा।

वैसे तो नेहा ने कई पोस्ट किए हैं। सभी पोस्ट में वो मोदी सरकार पर हमलावर ज्यादा और हिंदुओं की हुई हत्या को लेकर दुखी कम नजर आईं। खुद को लोकगायिका कहने वाली नेहा ने एक पोस्ट में लिखा, “अगर आतंकवादी धर्म पूछकर हिंदुओं को मार रहे थे तो सईद हुसैन शाह को क्यों मार दिया? ‘आपदा में अवसर’ वालों की राजनीति का शिकार मत बनिये।” वहीं एक दूसरे पोस्ट में नेहा ने लिखा, "जब कलमा पढ़ने से इनकार करने पर गोली मार ही दी गई तो ये किस्सा मीडिया को किसने बताया? मृतकों में एक नाम सईद हुसैन शाह का भी है। क्या सईद ने भी कलमा पढ़ने से इनकार किया था? अपने दिमाग लगाइये…वो मत सोचिये जो भाजपा चाहती है।"

इसपर लोगों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक यूजर ओवैसी का बयान जारी कर लिखा कि ये भी देख ले बेशर्म। एक मुस्लिम ही बोल रहा है कि हिन्दुओं का नाम पूछ के मारा जिहादियों ने। एक यूजर ने लिखा "आतंकवादियों ने पर्यटकों का धर्म जानने के बाद उन्हें मार डाला- ओवैसी। ओवैसी ने भी इसे स्वीकार किया, लेकिन कुछ धर्मनिरपेक्ष हिंदू इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि मिश्रित डीएनए वाले हिंदू जिहादियों से भी बड़ा खतरा हिंदू धर्म के लिए हैं।"

कलमा वाली बात किसने मीडिया को बताई?

अब नेहा को ये नहीं पता कि कलमें वाली बात खुद पीड़ित परिवार ने बताई है। खुद हमले के चश्मदीदों ने बताया कि पहचान पूछकर गोली मार दी गई। खुद चश्मदीदों ने बताया कि कैसे आतंकियों ने कहा कि मोदी को बता दो। नेहा को वीडियो में रोती बिलखती महिलाएं भी नहीं नजर आईं। उन्हें मारे गए इतने हिंदू नहीं नजर आए। नजर आया तो बस एक मुस्लिम। हमले में मृतक शुभम के भाई ने जानकारी दी कि उनकी भाभी ने बताया कि 'हमें दोपहर में फोन आया कि शुभम को गोली मारा गया है, लेकिन उस वक्त कोई कन्फर्मेशन नहीं थी। अभी हाल में ही शुभम की शादी हुई है। शुभम की सारी फॅमिली श्रीनगर में थी। उनसे बोला गया कि कलमा पढ़ो तो हम आपको नहीं मारेंगे। और उनकी वाइफ से कहा गया कि आप जाकर अपने सरकार से बता देना।' बता दें, कलमें वाली बात अन्य चश्मदीद ने भी बताई है।

PM आवास पर CCS की बैठक में होगा बड़ा फैसला?

हमले में अब तक 28 पर्यटकों की मौत हो चुकी है जबकि 17 घायल पर्यटक अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की जान गई, हमले के बाद ऑर्मी का सर्च ऑपरेशान भी जारी है, लेकिन सरकार क्या कर रही है, आगे का एक्शन प्लान क्या रहने वाला है, कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा? इन सब धधकते सवालों का जवाब देने के लिए अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है।

भारत सरकार की इस हमले का जवाब देने के लिए क्या कदम उठाएगी इसको लेकर जोर-शोर से बैठक जारी है। पीएमओ में चल रही पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल सहित विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक में शामिल हैं। सेना के बड़े अधिकारियों ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में ब्रीफ कर मामले की पूरी जानकारी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक बुलाई। इस बैठक में मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला लेने वाली है जिससे की इस आतंकी हमले के पीछे बैठे लोगों तक इसकी धमक पहुंचे। इसके पहले साल 2019 में उरि हमले के बाद भी मोदी सरकार ने जोरदार बदला लिया था और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद की जड़ों पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी सउदी में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस भारत में और तभी पहलगाम में खूनखराबा...आतंकी हमले की टाइमिंग पर क्यों उठ रहे सवाल?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 19:58 IST