अपडेटेड 23 April 2025 at 19:47 IST

PM मोदी सउदी में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस भारत में और तभी पहलगाम में खूनखराबा...आतंकी हमले की टाइमिंग पर क्यों उठ रहे सवाल?

धारा 370 हटने के बादे बदले हुए कश्मीर की जो विकासवादी छवि दुनियाभर में पहुंची है, पाकिस्तानी आतंकी उसे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

Follow : Google News Icon  
Terror Atteck in Pahalgam questions raised on timing
Terror Atteck in Pahalgam questions raised on timing | Image: Republic

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल  2025) को आतंकियों ने कायराना हमले को अंजाम देते हुए 28 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। कायराना आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है। गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर जाकर आतंकी हमले का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ रक्षा सचिव भी शामिल हैं, हालांकि ये CCS के सदस्य नहीं होते।

पहलगाम हमले को लेकर देश बदले की मांग कर रहा है। 28 निर्दोष लोगों की हत्याओं ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। सवाल इस आतंकी हमले की टाइमिंग को लेकर भी उठ रहे हैं कि आखिर आंतिकयों ने ऐसे ही समय को हमले के लिए क्यों चुना जिस समय अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस भारत में थे और पीएम मोदी सऊदी अरब में थे।

आतंकी हमले की टाइमिंग पर उठ रहे सवाल?

दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 के खात्मे के बाद से ही पाकिस्तान और उसके पालतू दहशतगर्द घाटी में अमन-चैन को पचा नहीं पा रहे हैं। आतंकियों में बौखलाहट बार-बार सामने आ रही है। कश्मीर की बदलती फिजा और विकास की बयार से बैचेन आतंकवादी और पाकिस्तान में बैठ उसके आका बार-बार कश्मीर की शांति को भंग करने की कोशिश करते हैं। अब ऐसे में सवाल है कि आतंकियों ने पर्यटकों को ही निशाना क्यों बनाया?

Advertisement

कश्मीर के विकास को पचा नहीं पा रहा पाकिस्तान

धारा 370 हटने के बादे बदले हुए कश्मीर की जो विकासवादी छवि दुनियाभर में पहुंची है, पाकिस्तानी आतंकी उसे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। जिस तरह से विदेशी मेहमानों का कश्मीर आना, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी बताती है कि कश्मीर में हालात बदल चुके हैं लेकिन एक आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया कि जिस सुरक्षित कश्मीर का दावा किया जाता है, क्या वो अब भी सुरक्षित है?

Advertisement

कश्मीर मुद्दे को फिर से हवा देने की कोशिश में पाकिस्तान

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे और दूसरी तरफ अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे, उसी वक्त भारत के जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हो जाता है, चूंकि पीएम मोदी का सऊदी अरब दौरा हो या फिर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा, इन दोनों दौरों पर पूरी दुनिया की नजर थी। पहलगाम में आतंकी हमले के जरिए पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को विश्व पलट पर लाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें वो बार-बार मुंह की खा रहा है। पाकिस्तान चाहता है कि कश्मीर में अशांति फैलाकर वो एक बार फिर अपने विषैले एजेंडे को दुनिया के सामने रख सके। लेकिन पाकिस्तान ये भूल गया कि ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। पहलगाम में जो कायराना हरकर पाकिस्तानी आतंकियों ने की उसका अंजाम पूरी दुनिया देखेगी।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack: नफरत का सौदागर कौन? 370 हटने के बाद विकास की पटरी पर सरपट दौड़ने लगा जम्मू-कश्मीर, आंकड़े दे रहे गवाही

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 19:47 IST