अपडेटेड 28 April 2025 at 18:01 IST
Pahalgam Attack: भारत से युद्ध किया तो पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा, लेकिन खान सर का 'साइलेंट किलिंग' आइडिया और हिट, VIDEO
आम लोग हो या खास सभी चाहते हैं कि भारत इस बार पाकिस्तान को ऐसा जवाब दे जिसे वह कभी भूल न पाए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। आम लोग हो या खास सभी चाहते हैं कि भारत इस बार पाकिस्तान को ऐसा जवाब दे जिसे वह कभी भूल न पाए। इस बीच सोशल मीडिया पर फेमस टीचर खान सर का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने का अनोखा तरीका बताया है।
खान सर का कहना है कि सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक या सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना काफी नहीं है। उनका मानना है कि पाकिस्तान पर एक साथ दोहरी मार की जरूरत है ताकि वह खुद तड़प उठे। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी का 80% पानी हम पाकिस्तान को दे देते हैं और अगर हम यह पानी रोक भी लें, तो सवाल यह है कि हम उसे कहां ले जाएंगे?
पाकिस्तान पर बाढ़ लाने का खान सर का आइडिया वायरल
इसके लिए खान सर ने नया बांध बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सिंधु जल समझौता सस्पेंड है, तब तक हमें एक बड़ा बांध बनाकर गर्मियों में सारा पानी रोक लेना चाहिए। फिर जब बरसात का मौसम आए, तो उस बांध को एक साथ खोल दिया जाए। इससे पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ आ जाएगी।
वीडियो में मजाकिया अंदाज में खान सर कहते हैं कि 'रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे।' उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कई यूजर्स इसे पाकिस्तान को बिना युद्ध के हराने की रणनीति बता रहे हैं।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक हुई है। सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को आतंकी हमले के बाद की स्थिति और चल रहे ऑपरेशन की जानकारी दी है। पूरे देश में इस वक्त सुरक्षा अलर्ट है और यह माना जा रहा है कि भारत जल्द ही आतंक के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकता है।
NIA की जांच में नए खुलासे
पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के आकाओं ने की थी। कश्मीर के बैरसन घाटी में खून-खराबे के लिए उन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। जांच से पता चला है कि आतंकवादी कोकरनाग के जंगलों से 20-22 घंटे पैदल चलकर आए थे। आतंकियों ने एक लोकल कश्मीरी और एक टूरिस्ट से मोबाइल फोन छीने थे। हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय आदिल ठोकर हुसैन था। NIA के अधिकारी फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पूरे बैसरन घाटी में सुराग ढूंढ रहे हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 18:01 IST