अपडेटेड 7 May 2025 at 15:04 IST

Operation Sindoor: 'आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में...', PM मोदी के प्रण लेने से तबाही तक, VIDEO के जरिए पूरी कहानी

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के किए वादे से लेकर उसे पूरा करने तक की कहानी पिरोई हुई है।

Follow :  
×

Share


OPERATION SINDOOR | Image: Republic

Operation Sindoor: देशभर में इस समय 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा जोरों पर है। यह भारत की ओर से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की एक बड़ी कार्रवाई है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले के ठीक 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पलटवार करते हुए एक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के उन इलाकों को निशाना बनाया गया जहां आतंकी संगठनों के ठिकाने थे और साजिशें रची जा रही थीं। करीब 25 मिनट तक चली इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह कर दिए गए। इस ऑपरेशन सिंदूर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और उसका जवाब कड़ी सजा के रूप में देगा। 

आतंकियों की हिमाकत का PM ने दिया जवाब 

इस बड़े ऑपरेशन के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के किए वादे से लेकर उसे पूरा करने तक की कहानी पिरोई हुई है। इसमें दिखाने का प्रयास किया गया है कि आज का भारत किस तरह से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वीडियो की शुरुआत में पहलगाम हमले की वो झलक है जिसमें पुरुष को निशाना बनाया गया और फिर महिला का सुहाग उड़ाकर उसे कहा गया कि जाकर मोदी को बता देना। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। फिर इसके बाद 7 मई की एयरस्ट्राइक वाली रात है जब आतंकियों की हिमाकत के बाद महज 15 दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया गया और इस पर लिखा है- ‘धर्मों रक्षति रक्षित:’।

संबित पात्रा ने शेयर की वीडियो

लगभग 59 सेकंड की इस क्लिप में एयर स्ट्राइक के विजुअल कैद है। इस पर लिखा हुआ है- भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए सटीक स्ट्राइक शुरू की, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी और निर्देशित किया गया था। 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।'

इस क्लिप में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के युवा शुभम की पत्नी ऐशान्या का बयान है जिसमें उन्होंने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद पीएम मोदी बिहार के मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने कड़ी सजा का वादा किया था। उन्होंने कहा था। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।'

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 1999 में सेना में एंट्री, कौन हैं कर्नल Sofia Qureshi? जिन्होंने दुनिया के सामने पाकिस्तान की उधेड़ी बखिया


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 15:04 IST