अपडेटेड 8 May 2025 at 13:50 IST

'ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है, मीटिंग में सब एक, कोई तू-तू मैं-मैं नहीं', सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने दिया अपडेट

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रीजिजू ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है।

Follow :  
×

Share


'ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है, मीटिंग में सब एक, कोई तू-तू मैं-मैं नहीं', सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने दिया अपडेट | Image: File photo

Rajnath Singh on Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का बदला भारत ने 6 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए ले लिया है। इस ऑपरेशन में भारत की तीनों सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन से पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की कमर तोड़ दी।  आतंकियों को ढेर कर दिया। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, 'सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ जारी 'ऑपरेशन सिंदूर' ऑनगोइंग ऑपरेशन है इसलिए इस पर अलग से ब्रीफिंग नहीं दी जाएगी।' इस दौरान रीजिजू ने ये भी बताया कि पूरी मीटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं ने बहुत सहयोग किया किसी भी पार्टी के किसी नेता ने कोई तू-तू मैं-मैं या कोई और बयानबाजी नहीं की।


इसके पहले किरेन रीजिजू ने बताया, 'रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बहुत अच्छी तरह से हुई है। ये बहुत गंभीर विषय था और सब ने गंभीरता से अपनी बात को रखा है। सबसे पहले राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बताया। वहां की परिस्थिति और हालात के बारे में... और सरकार की मंशा के बारे में सभी चीजों पर ब्रीफिंग हुआ। इस बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपना मत रखा पार्टी के विचार को लेकर और अपने सुझाव भी दिए हैं।' रीजिजू ने आगे बताया, 'मैं ये मानता हूं कि इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने परिपक्वता दिखाई। ऐसे वक्त में जब देश एक बहुत बड़ी चुनौती को हाथ में लेकर काम कर रहा हो तो इसमें राजनीति के लिए कोई जगह नहीं बचती है। सभी नेताओं ने एकमत दिखाते हुए इंडियन ऑर्मी के 'ऑपरेशन सिंदूर'की तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी और सबने एकजुट होकर कहा है कि सरकार के हर निर्णय में वो साथ हैं।'

 


हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए ही राजनीति नहीं करते हैं....

किरेन रीजिजू ने आगे बताया, 'सर्वदलीय बैठक में आए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने म्योचोरिटी दिखाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर'को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए और कहा कि हमें ऐसी परिस्थिति में सतर्क रहना चाहिए। सरकार ने उनके सुझावों को सुना और उस पर अमल करने की बात कही है। सभी सियासी दलों ने ये भी कहा कि सिर्फ राजनीतिक पार्टी ही नहीं इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक के बाद अपने रिमार्क में कहा कि आज की मीटिंग में ये कहा कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए ही राजनीति नहीं करते हैं बल्कि देश बनाने के लिए भी राजनीति करते हैं।'


'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

इसके पहले 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों पर भीषण मिसाइल हमले किए। इस कार्रवाई में हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे कुख्यात आतंकियों के ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया। भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान ने हमले के बाद प्रतिक्रिया में भारत को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। वहीं, भारतीय सेना भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, 'भारत ने जैसे को तैसा जवाब दिया है।' ट्रंप के इस बयान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के रुख को मिल रहे समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः BREAKING: Operation Sindoor में 100 आतंकी ढेर, राजनाथ सिंह ने दिया अपडेट

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 13:50 IST