अपडेटेड 13 May 2025 at 16:58 IST

अब फिर कोई टेरर अटैक हुआ तो भारत जवाब देगा और पक्का देगा, ऑपेरशन सिंदूर तो अब भारत का न्यू नॉर्मल है- PM मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के जवानों के बीच पहुंचे और उनका जोश बढ़ाया। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के आतंकियों को भी जमकर लताड़ लगाई।

Follow :  
×

Share


PM मोदी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। | Image: @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर में सेना के जवानों के बीच पहुंचकर उनके हौसले को बढ़ाया और देश की करोड़ों जनता की ओर हमारे जांबाजों के शौर्य प्रदर्शन के लिए सलामी भी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जमकर बखिया उधेड़ दी और एक बात साफ-साफ कह दिया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के लिए न्यू नॉर्मल है।

पीएम मोदी ने कहा, "वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो  तबाही है।"

पाकिस्तान की पीएम मोदी ने उधेड़ दी बखिया

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय देखा है, एयर स्ट्राइक और अब तो ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। भारत ने तीन सूत्र तय कर लिए हैं, पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखते हैं।"

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है- पीएम मोदी

वहीं सेना के जांबाजों से उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है... ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।

इसे भी पढ़ें: 'भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश', आदमपुर एयरबेस में बोले PM मोदी
 

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 16:58 IST