अपडेटेड 8 May 2025 at 00:21 IST
पाकिस्तानी फायरिंग में लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार शहीद, 12 नागरिकों की मौत, सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी छूट
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई बर्बर गोलाबारी में लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार शहीद हो गए हैं।
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई बर्बर गोलाबारी में लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार शहीद हो गए हैं। उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए जीओसी (General Officer Commanding) और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनकी वीरता को सलाम किया है।
भारतीय सेना ने कहा है कि हम निर्दोष नागरिकों पर किए गए इन कायराना हमलों के सभी पीड़ितों के साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार का बलिदान यह याद दिलाता है कि हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सच्चे सपूत हर खतरे के आगे दीवार बनकर खड़े रहते हैं।
LoC पर फायरिंग में शहीद हुए दिनेश कुमार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर पुंछ में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसमें जम्मू के 15 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। इनके साथ ही भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर की ओर से बताया गया कि 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार इस फायरिंग में शहीद हुए हैं।
Operation Sindoor को लेकर बौखलाया पाकिस्तान
वहीं, भारत के ऑपरेशन सिंदूर का जवाब देने के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) ने सेना को खुली छूट दी है। डीजी आईएसपीआर ने कहा कि NSC की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, ‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप, पाकिस्तान को निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की जान जाने और अपनी संप्रभुता के घोर उल्लंघन का बदला लेने के लिए अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से आत्मरक्षा में जवाब देने का अधिकार है। पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए विधिवत अधिकृत किया गया है।’
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 00:20 IST