अपडेटेड 7 May 2025 at 23:21 IST
'जिसने भारत की बेटियों का सिंदूर छीना उसे अपना खानदान खोना पड़ा', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ गरजे CM योगी
लखनऊ में आयोजित मॉक ड्रिल में सीएम योगी शामिल हुए। सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि जिसने भारत की बेटियों का सिंदूर छीना उसे अपना खानदान खोना पड़ा।
देश के अलग-अलग जगहों पर आज मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान कई जगहों पर ब्लैक ऑउट भी देखने को मिला। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित मॉक ड्रिल में शामिल हुए। आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है। ऐसे इसलिए क्योंकि भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों और कई आतंकियों को ढेर कर दिया।
सीएम योगी ने कहा, “मैं सबसे पहले मॉक ड्रिल कार्यक्रम में भारत माता के महान सपूतों तीनों सेनाओं के द्वारा देश के गौरव को आगे बढ़ाते हुए पहलगाम की आतंकी घटना का जिस बहादुरी के साथ कल रात जवाब दिया गया है, इसके लिए तीनों सेनाओं के साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करते हुए यूपी की जनता की ओर से तीनों सेनाओं और पूरे देश वासियों को दिल से बधाई देता हूं और पहलाम हमले में अपने परिवारजनों को खोने वाले उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले सीएम योगी?
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम योगी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उन बहन और बेटियों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और देश की सेना की एक संवेदना है। जिन लोगों ने भारत की बहू- बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था, कल की एयर स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। देश के दुश्मनों को ये नया भारत इसी मजबूती के साथ जवाब देगा। इसे लेकर पीएम ने पहले दिन ही देश वासियों को आश्वस्त किया था। कल की घटना में नए भारत ने यह साबित भी किया है।
पूरी दुनिया भारत के बहादुर सेना का लोहा मान रही है: CM योगी
CM योगी ने कहा कि आपात स्थितियों में नागरिक का कर्तवन्य क्या होना चाहिए, इस बारे में बताने के लिए पूरे देश के अंदर मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आज दिनभर चला है। इसलिए हम सभी लोग आज इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बनने के लिए एक नागरिक के रुप में आपके बीच उपस्थित हुए हैं। आज जब पूरा देश एकजुट है। पूरी दुनिया भारत के बहादुर सेना के पराक्रम का लोहा मान रही है। हमें भी देश की सेनाओं के साथ और उन सभी संस्थाओं के मनोबल बढ़ाने के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़ा होना होगा।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 23:21 IST