अपडेटेड 28 July 2025 at 15:04 IST
Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम में सेना का 'ऑपरेशन महादेव', सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन महादेव' शुरू (Operation Mahadev) हो गया है। इसी कड़ी में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दाचीगम मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाचीगम जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में कुछ आतंकियों के छिपी होने की जानकारी मिली था। कुछ देर में दोनों और से गोलीबारी शुरू हो गई। पूरा इलाका गोलियों के आवाज से दहल उठा। कुछ देर बाद तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली।
भारतीय सेना का ऑपरेशन महादेव
भारतीय सेना की चिनार कोर ने X हैंडल पर ऑपरेशन महादेव की जानकारी देते हुए बताया कि चिनार कोर ने जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव शुरू किया।
मारे गए आतंकी TRF संगठन के
यह ऑपरेशन पहले सेना का था लेकिन बाद में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ भी इस ऑपरेशन में शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने इस मुठभेड़ में पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक सुलेमान उर्फ आसिफ को मारा गिराया है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। जंगलों में अभी भी TRF के और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 13:31 IST