अपडेटेड 28 July 2024 at 21:11 IST

कैंटर के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत, 13 अन्य झुलसे

Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कैंटर-ट्रक के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसमें सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कैंटर-ट्रक के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसमें सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई तथा 13 अन्य झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान तिगांव निवासी नितिन(20) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गांव के लगभग 14 युवक डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे जिसके लिए वे एक कैंटर-ट्रक में बल्लभगढ़ से तेज आवाज वाले वाद्य यंत्र लगवाकर तिगांव आ रहे थे।

प्रवक्ता के मुताबिक, नवादा स्थित शिव कॉलेज के पास कैंटर-ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसमें बैठे लगभग 14 कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दूसरे निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय निवासी जयप्रकाश ने बताया कि बिजली के तार काफी नीचे हैं जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने बिजली विभाग को की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी पढ़ेंः 'निकम्मों, तुमसे काम नहीं हो पा रहा तो...', दिल्ली में छात्रों की मौत पर बीजेपी ने लगा दी AAP की क्लास

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 21:11 IST