अपडेटेड 26 June 2024 at 11:26 IST

BIG BREAKING: ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, PM मोदी ने दी बधाई; राहुल गांधी भी साथ-साथ

ओम बिरला को 18 वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था।

Follow :  
×

Share


ओम बिरला ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। | Image: Sansad TV

 Speaker Om Birla :ओम बिरला को 18 वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसका राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया। चुने जाने के बाद उनको उनकी चेयर तक पीएम नरेन्द्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू लेकर पहुंचे।

PM बोले- आपने इतिहास रचा

बलराम जाखड़ को दोबारा स्पीकर बनने का मौका मिला था। अब आप है, जिसे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस पर आए हैं। ज्यादातर स्पीकर या तो चुनाव नहीं लड़े या जीतकर नहीं आए। आप जीतकर आए और नया इतिहास रचा।

पीएम बोले- आपका अनुभव काम आएगा

आपके पांच साल का अनुभव से आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल होता है। आपको उसके साथ मीठी-मीठी मुस्कान भी मिली है

PM ने बधाई दी

मोदी बोले- सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

ये भी पढ़ें- प्रोटेम स्पीकर से Speaker तक... NDA को चुनौती देने वाले के सुरेश कौन हैं? जिनपर INDI ने खेला दांव

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 11:19 IST