अपडेटेड 29 March 2025 at 15:08 IST
Ola-Uber की भारत में होगी छुट्टी! सरकार लेकर आ रही सहकारी टैक्सी सर्विस, दुनियाभर में सबके उड़ेंगे होश
भारत में जल्द ही ओला-उबर के होश उड़ने वाले हैं। भारत सरकार जल्द ही सहकारी टैक्सी सर्विस की शुरुआत करने जा रही है।
भारत में ओला और उबर कैब सर्विसेज के होश उड़ने वाले हैं। दरअसल, भारत सरकार टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है, जो OLA-Uber जैसी कैब सर्विस कंपनियों को टक्कर देगी। अक्सर कैब वालों की ये समस्याएं होती है कि उन्हें अपनी राइड या कमाई का ज्यादा हिस्सा अपनी कंपनी को देना पड़ता है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले से कार ड्राइवरों को बड़ा लाभ पहुंचने वाला है।
ओला-उबर जैसी कैब कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारत सरकार सहकारी टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इसके तहत के बाइक, ऑटो और कैब की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस कदम से ड्राइवर को सीधा और ज्यादा फायदा मिलेगा।
इसे लेकर सदन में अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जो सहकार से समृद्धि का नारा दिया है, ये केवल नारा नहीं है, इसको जमीन पर उतारने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने साढ़े तीन साल में दिन रात मेहनत करके काम किया है। आने वाले कुछ ही दिनों में ओला-ऊबर के तर्ज पर सहकारी टैक्सी आने वाली है, जो दो पहिया, रिक्शा और चार पहिये वाहन का भी रजिस्ट्रेशन करेगी। इसका मुनाफा किसी धन्नासेठों के हाथों नहीं, बल्कि डायरेक्ट ड्राइवर के पास जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "एक सहकारी संगठन बनाया जाएगा जो यह टैक्सी सेवा प्रदान करेगा और इसका लाभ सीधे चालकों को मिलेगा। सरकार किसी भी व्यवसाय में शामिल नहीं होगी।" एक आधिकारिक बयान के अनुसार सहकार से समृद्धि के सिद्धांतों के आधार पर, इच्छुक टैक्सी चालकों द्वारा एक टैक्सी सेवा सहकारी समिति बनाई जाएगी और प्रबंधन समिति के सदस्यों के पास होगा।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 15:08 IST