अपडेटेड 29 March 2025 at 14:35 IST

नवजात बच्चों को बचाने के लिए अस्पताल की नर्सों ने लगा दी जान की बाजी, सोशल मीडिया लोग कर रहे तारीफ ; Video

म्यांमार में आए भूकंप के झटके चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुए। एकअस्पताल से वीडियो सामने आया, जहां नवजात शिशुओं को बचाने के लिए दो नर्स अपनी जान पर खेल गईं।

Myanmar Earthquake: दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका रूह कांप उठेगा। मामला युन्नान के रुइली का है, जहां प्रसूति केंद्र की नर्सों ने नवजात शिशुओं की रक्षा जिस तरह से की, वो तारीफे काबिल है। दरअसल, म्यांमार में बीते दिन जब खतरनाक भूकंप आया। भूकंप के झटके सीमा पार युन्नान में भी जोर से महसूस किए गए।

म्यांमार में आए घातक भूकंप के बाद चीन के प्रसूति केंद्रों से ये वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। म्यांमार में आए इस भूकंप के झटके चीन, जापान और भारत में महसूस किए गए। चीन में जब ये झटके महसूस हुए तो चीन के एक अस्पताल में दो नर्सों को नवजात बच्चों को बचाने के लिए सुरक्षाकवच बनते देखा गया।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

वीडियो युन्नान के जिंगचेंग अस्पताल के प्रसूति केंद्र की है, जिसमें भूकंप आने के दौरान दो नर्स नन्हें बच्चों और इनक्यूबेटरों को जान पर खेलकर बचाने की कोशिश की। नर्स एक बच्चे को गोदी में लेकर जमीन पर गिर गई, लेकिन अन्य बच्चों को भी वो बचाने की खूब कोशिश कर रहे थे। भूकंप के झटके इतने जोर के थे कि दोनों नर्स फिसल रहीं थी, वो ना तो खुद पर नियंत्रण कर पा रहे थे, ना ही बच्चों को संभाल पा रहे थे। हालांकि, दोनों सुपरवुमेन ने हार नहीं मानी और बच्चों की सुरक्षा दिया। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों नर्स की जमकर तारीफ की जा रही है।

म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप ने दिखाया मौत का मंजर

शुक्रवार (28 मार्च) को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने बैंकॉक में भारी तबाही मचा दी है। म्यांमार में भी 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप ने  बड़ी-बड़ी इमारतें चंद सेकेंड में मलबे में तब्दील हो गई, सड़कों पर दरारें आ गई... चारों ओर भूकंप के बाद तबाही ही तबाही देखने को मिल रही है। दोनों देशों से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियोज देख रोंगटे खड़े हो रहे हैं। जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि बैंकॉक में दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। भूकंप की वजह से दोनों देशों में भारी नुकसान की आशंका है।

Advertisement

थाईलैंड और म्यांमार में इमरजेंसी घोषित

भूकंप से मची तबाही के बीच म्यामांर में करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत ही पुष्टि हुई है। भूकंप के बाद थाईलैंड और म्यांमार में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई। थाईलैंड और म्यांमार के शक्तिशाली भूकंप से कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: म्यांमार जब भूकंप से तबाह हुआ, हिंसा की आग में जल रहा था भारत का पड़ोसी मुल्क; नेपाल में किस बात का विवाद?

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 14:35 IST