अपडेटेड 18 January 2026 at 17:27 IST
सावधान! चिप्स के पैकेट में था गुब्बारा, फुलाते-फुलाते अचानक गले में फंसा और 6 साल के मासूम की चली गई जान, परिवार में मचा मातम
Odisha News: ओडिशा के खुर्दा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक चिप्स के पैकेट ने एक छह साल के नन्हे मासूम की जान ले ली।
Odisha News: ओडिशा के खुर्दा जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक चिप्स के पैकेट ने एक छह साल के नन्हे मासूम की जान ले ली। सामने आई जानकारी की माने तो, ये दुखद खबर बेगुनिया ब्लॉक के निधिपुर गांव की बताई जा रही है।
मृत बच्चे की पहचान अभय पैकराय के बेटे तापस पैकराय के रूप में हुई है। जब उस बच्चे ने ये चिप्स का पैकेट खरीदा होगा, तो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यही उसकी मौत की वजह बन जाएगा।
चिप्स के पैकेट ने ली छह साल के मासूम की जान
ऐसा पता चला है कि चिप्स के पैकेट के अंदर मिले एक छोटे से गुब्बारे के कारण छह साल के तापस पैकराय ने अपनी जान गंवा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवारवालों का कहना है कि तापस शुक्रवार सुबह घर पर चिप्स खा रहा था। तभी उसे चिप्स के पैकेट के अंदर एक छोटा सा गुब्बारा मिला। मासूम बच्चे ने उसे खिलौना समझकर मुंह से फुलाने की कोशिश की लेकिन गुब्बारा अचानक उसके गले की सांस नली में फंस गया। इससे बच्चे को सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगी।
तापस की ऐसी हालत देखकर परिवारवाले घबरा गए और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्चे के गले से गुब्बारा निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए। उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई, जिसके बाद तापस को खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तापस पैकराय की मौत से गुस्से में लोग
इस दुखद घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। लोग आक्रोश में हैं और उनका कहना है कि बच्चों के खाने-पीने की चीजों में ऐसे खतरनाक खिलौने या चीजें डालना घोर लापरवाही का मामला है।
बता दें कि ऐसा ही एक गंभीर मामला बलांगीर जिले से भी सामने आया था जहां चिप्स के पैकेट की वजह से एक आठ साल के बच्चे की आंख चली गई। जब पैकेट को आग लगी तो वह फट गया और अंदर का खिलौना बच्चे की आंख में जा लगा, जिससे उसकी आंख हमेशा के लिए खराब हो गई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 17:27 IST