अपडेटेड 2 January 2026 at 19:06 IST
Odisha: एक तो ट्रिपल लोडिंग ऊपर से ओवरटेक करना साबित हुआ जानलेवा, भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत
Odisha Mayurbhanj Road Accident: ओडिशा के मयूरभंज से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है। बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हुई। तस्वीर देखकर बताया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार होगी।
Odisha Mayurbhanj Road Accident: ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-220 से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। इस दर्दनाक हादसे में बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत बताई जा रही है। खबरों के अनुसार ओवरटेक के दौरान बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल सीधे सामने से आ रही बस से जोरदार टकराई, जिसके बाद तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना गया। हादसे के बाद सूचना मिलने पर रायरंगपुर टाउन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
ओवरटेक के दौरान जोरदार टक्कर
खबरों के अनुसार बस रायरंगपुर से जशीपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच उलटी दिशा ने तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे, जहां बस जो जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों को मौत हो गई।
बस के साइड के परखच्चे उड़े
तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार होगी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बस के एक ऐसे का हिस्सा टूट गया है। इस टक्कर में बाइक बस में जा फंसा, जिसके चलते बस के आगे की परखच्चे तक उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-220 हड़कंप मैच गया।
पुलिस जांच में जुटी
दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिलते ही रायरंगपुर टाउन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखने तक मृतकों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 19:06 IST