अपडेटेड 2 January 2026 at 18:25 IST

BJP MLA Shyam Bihari Lal Death: बर्थडे के एक दिन बाद ही BJP विधायक को बीच मीटिंग में आया हार्ट अटैक, मौत; CM योगी ने जताया शोक

BJP MLA Shyam Bihari Lal Death: बीजेपी विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई है। एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

Follow : Google News Icon  
BJP MLA Shyam Bihari Lal Dies
BJP विधायक को बीच मीटिंग में आया हार्ट अटैक, मौत; CM योगी ने जताया शोक | Image: Facebook

BJP MLA Shyam Bihari Lal Death: मौत कब किसे और कहां हो जाए, यह कोई नहीं कह सकता है। कुछ ऐसा ही फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल के साथ हुआ है। जी हां, बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि, हार्ड अटैक आने के बाद उन्हें पास में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुख की घड़ी पर डॉ श्याम बिहारी लाल के परिवार के प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक भी जताया है।

एक दिन पहले ही जन्मदिन मनाया था

खबरों के अनुसार मौत से एक दिन पहले ही विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने अपना जन्मदिन मनाया था। मीटिंग के दौरान अचानक दिल का दौरा जिससे वहां हड़कंप मच गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

बीजेपी विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के रिश्ते में तल्खी के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने तारिक रहमान को दी PM मोदी की चिट्ठी, जानिए क्या था संदेश
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 18:25 IST