अपडेटेड 6 May 2025 at 16:00 IST
Odisha: बालासोर में भीषण हादसा, ट्रैक्टर से टकराकर यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 35 घायल
ओडिशा के बालासोर में एक भीषण सड़क हादसे में 35 लोग घायल हो गए, यात्री बस की अचानक ट्रैक्टर से टक्कर हुई और यात्री बस बेकाबू होकर नहर में जा गिरी।
Odisha bus accident: ओडिशा के बालासोर में एक भीषण सड़क हादसे में 35 लोग घायल हो गए, यात्री बस की अचानक ट्रैक्टर से टक्कर हुई और यात्री बस बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। हादसा बालेश्वर-फुलदी रोड पर नुनियाजोरी ब्रिज के पास हुआ। बस में 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जो सब घायल है। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से यात्रियों को नहर से बाहर निकाला गया।
दरअसल, बस भोगराई से बालासोर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 9:45 बजे, नुनियाजोरी ब्रिज के पास बस ने सामने चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 20 फीट नीचे नहर में गिर गई। हादसे के बाद बस के दाहिने दरवाजे का हिस्सा टूट गया, जिससे कुछ यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय निवासियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दमकल विभाग और ओडीआरएएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया। कुल 32 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से 15 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में दो बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। बस चालक की टांग टूट गई है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही उप-कलेक्टर अरविंद राजेशिर्के, तहसीलदार अश्विनी नायक, आपातकालीन अधिकारी और सहदेवखुंटा पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। विधायक मानस कुमार दत्ता, जिला परिषद अध्यक्ष नारायण प्रधान और पूर्व विधायक स्वरूप दास ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से समन्वय किया। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने बस चालक और ट्रैक्टर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और हेल्पर भी सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 16:00 IST