अपडेटेड 14 June 2025 at 12:03 IST
NEET UG Result 2025: छात्र हो जाएं तैयार, किसी भी वक्त जारी हो सकता है नीट यूजी का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
NEET UG Result 2025: एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अब नतीजे किसी भी वक्त आ सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने पर आप ऑफिशियल वेबसाइट से इसे चेक कर सकते हैं।
NEET UG Result 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2025 परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। नीट यूजी 2025 के नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। अब बहुत जल्द रिजल्ट जारी होने की पूरी पूरी संभावना है। परिणाम NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर घोषित होगा।
जान लें कि इससे पहले 3 जून 2025 को NEET UG 2025 परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर-की जारी की गई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 4 मई को हुआ था, जिसमें 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। अभ्यर्थियों को अब नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार हैं।
कई तरीकों से देख सकते हैं नतीजे
NEET UG 2025 के नतीजे जारी होने के बाद आप कई तरीकों से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इसके अलावा छात्रों को उमंग ऐप (Umang App) और डिजिलॉकर (Digilocker) के जरिए भी नतीजे देखने का ऑप्शन मिलता है।
वेबसाइट पर कैसे चेक करें NEET UG 2025 रिजल्ट?
- एक बार नतीजे जारी होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या फिर nta.ac.in पर जाएं।
- स्क्रीन पर आपको NEET UG रिजल्ट का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा। यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
- सभी जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- बस इतना करने पर आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
- आप चाहें तो रिजल्ट को सेव या फिर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
कब जारी होगी कटऑफ?
NEET यूजी का रिजल्ट होने के साथ NTA MBBS और दूसरे मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए कटऑफ भी जारी कर सकता है। जान लें कि पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ परसेंटाइल 50 था। वहीं, OBC, SC और ST वर्ग के लिए यह 40 परसेंटाइल रखा गया था।
यह भी पढ़ें: 16 जून से इस राज्य में नहीं चलेंगी Ola, Uber और Rapido की बाइक टैक्सी! हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 12:03 IST