अपडेटेड 31 March 2025 at 09:06 IST
नोएडा में लेम्बोर्गिनी से टक्कर मामले में खुलासा; यूट्यूबर मृदुल की निकली कार, चला रहा था दीपक नाम का ब्रोकर
नोएडा हादसे में पता चला है कि मृदुल ने अपनी लेम्बोर्गिनी कार बेच दी थी। सूत्रों के मुताबिक, कार ब्रोकर दीपक को बेची जानी थी, जो हादसे के समय कार को चला रहा था।
Noida Accident: नोएडा में फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लेम्बोर्गिनी कार से कुचलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार शाम को दिल्ली से सटे नोएडा में लेम्बोर्गिनी कार से कई मजदूरों को टक्कर मारी गई थी। नोएडा के सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास हादसा हुआ था। सामने आया है कि ये कार यूट्यूबर मृदुल की थी, जिसे दीपक नाम का युवक चला रहा था। पुलिस ने दीपक नाम के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और गाड़ी को जब्त कर लिया है।
मामले में खुलासा ये है कि मृदुल ने अपनी लेम्बोर्गिनी कार बेच दी थी। सूत्रों के मुताबिक, कार ब्रोकर दीपक को बेची जानी थी, जो हादसे के समय कार को चला रहा था। लेम्बोर्गिनी कार पर लिखा नंबर PY05C7000 है, जो अभी यूट्यूबर मृदुल के नाम पर रजिस्टर्ड है। नोएडा पुलिस का कहना है कि 3 से 4 महीने पहले कार बेची गई थी, लेकिन पेपर ट्रांसफर नहीं हुए हैं।
हादसे के चश्मदीद ने बताई आंखों देखी
हादसे के चश्मदीद गौरव ने एएनआई को बताया कि मैंने अपने एक दोस्त के वीडियो में कार देखी। ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका, लोगों को टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर से जा टकराया। ये पांडिचेरी में पंजीकृत कार है। पुलिस के बयान के अनुसार, सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास लेम्बोर्गिनी की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। कार मृदुल के नाम पर पंजीकृत है और दीपक उसे चला रहा था।
अजमेर का रहने वाला है ड्राइवर दीपक
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि अजमेर निवासी ड्राइवर दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 09:06 IST