अपडेटेड 18 January 2025 at 14:47 IST

Noida: चलती ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बीकॉम के छात्र ने की आत्महत्या

गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बीकॉम के एक छात्र ने शनिवार सुबह ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।

Follow :  
×

Share


Noida: B.Com student committed suicide by jumping in front of a moving train | Image: Pinterest

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बीकॉम के एक छात्र ने शनिवार सुबह ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमनदीप मिश्रा (25) मूलरूप से सुलतानपुर का रहने वाला था और वह एक निजी विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने बताया कि उसने आज सुबह मंडी श्याम नगर के सामने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने किसी बात पर अपने बेटे को डांट दिया था और इस बात से वह नाराज था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan: रियल हीरो हैं सैफ... अकेले सहा चाकू का वार, जान की बाजी लगाकर बच्चों को बचाया, करीना ने खोले कई राज


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 14:47 IST