अपडेटेड 6 March 2025 at 12:23 IST
Republic Plenary Summit: भारत में आएगी 'फ्लाइंग बस'? 30 सेकेंड में चार्ज, इन सुविधाओं से होगी लैस... नितिन गडकरी ने बताया
नितिन गडकरी ने बताया कि हम धौला कुआं से मानेसर तक हवा में चलने वाली बस पर अध्ययन कर रहे हैं। आप ऊपर के ऊपर चले जाओगे।
Nitin Gadkari in Republic Plenary Summit 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिपब्लिक प्लीनरी समिट में शिरकत की। समिट में उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा किया। गडकरी ने बताया कि हम देशभर में 36 स्क्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। पहले बेंगलुरु और चेन्नई के बीच यात्रा का समय 6 घंटे था, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है।
नितिन गडकरी ने बताया कि देश में जल्द ही उड़ने वाली बस भी आने वाली हैं, जिसमें फ्लैश चार्जिंग सिस्टम होगा। ये केवल 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ये बस किन सुविधाओं से लैस होगी और इसका किराया कितना होगा।
धौला कुआं से मानेसर तक चलेगी फ्लाइंग बस
Republic Plenary Summit में कहा कि जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट है, वो अच्छा करना चाहिए। हम धौला कुआं से मानेसर तक हवा में चलने वाली बस पर अध्ययन कर रहे हैं। आप ऊपर के ऊपर चले जाओगे। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में नया आदमी हूं, लेकिन जब दिल्ली एयरपोर्ट पर आता हूं तो धौला कुआं आधा घंटा रुकता था। धौला कुआं का ट्रैफिक काफी सुधारा। जब धौला कुआं से गुड़गांव, मानेसर तक आप ऊपर के ऊपर चले जाओगे तो रोड का ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा।
नितिन गडकरी ने रिपब्लिक के मंच पर बताया पूरा प्लान
उन्होंने बताया कि नागपुर में पहले पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई है। हम फ्लैश चार्जिंग सिस्टम लाए हैं। 135 सीट वाली बस है। फ्लैश चार्जिंग यानी बस खड़ी होती है और ऊपर से चार्जिंग सिस्टम आता है। वो नीचे आएगी आधा मिनट में बस चार्ज होकर फिर 40 किलोमीटर चलेगी। तो बस स्टॉप पर खड़ी रहेगी उतनी देर में चार्ज हो जाएगी। लिथियम और बैटरी की कीमत कम लगेगी।
नितिन गडकरी ने कहा कि बस का किराया डीजल बस से 30% कम होगा। इसमें बस हॉस्टेस होगी। एयर कंडीशनर बस होगी और कोशिश करेंगे कि सामने टीवी भी होगा। इसके लिए टेंडर निकल गया और काम भी शुरू हो रहा है। ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दिल्ली से जयपुर तक पूरे हाइवे पर हम ये सिस्टम शुरू करेंगे। आप अपने लैपटॉप पर काम करते हुए, सोते हुए आप जा पाओगे। इससे आपको कंफर्ट भी मिलेगा और गाड़ी से जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: 'गारंटी देता हूं कि हम 6G में दुनिया को लीड करेंगे', Republic Plenary Summit में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 12:23 IST