अपडेटेड 26 April 2025 at 23:32 IST

NIA करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच, गृह मंत्रालय ने दी जिम्मेदारी

गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सौंप दी है। एनआईए अब इस आतंकी हमले की जांच करेगी।

Follow :  
×

Share


NIA will investigate the Pahalgam terrorist attack | Image: PTI

BIG BREAKING: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सौंप दी है। एनआईए अब इस आतंकी हमले की जांच करेगी। 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम वारदात की जगह पर मौजूद है जिसमें फॉरेंसिक टीम और इन्वेस्टिगेटिंग टीम शामिल हैं। केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद आधिकारिक रूप से एनआईए की FIR पर जांच होगी और जम्मू कश्मीर पुलिस समिति अन्य एजेंसी NIA का सहयोग करेंगे। 

जम्मू-कश्मीर में सेना का एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना का एक्शन जारी है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। शनिवार को कुलगाम पुलिस ने 1RR और 18 BN सीआरपीएफ के साथ कुलगाम में 02 आतंकवादी के सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

2 OGW की गिरफ्तारी

सर्च ऑपरेशन के दौरान मतलहामा चौक थोकरपोरा में आतंकवादियों को दो सहयोगियों (OGW) की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान बिलाल अहमद भट पुत्र अब्दुल सलाम भट और मोहम्मद इस्माइल भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट के रूप में हुई, जो दोनों थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं। तलाशी के बाद, उनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 25 राउंड कारतूस , ⁠02 पिस्तौल मैगजीन सहित हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया है।

घटना के संबंध में, पुलिस स्टेशन कैमोह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 29/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

कश्मीर के जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं। सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की गई। दिन-रात तलाशी अभियान जारी, सतर्कता बढ़ाई गई। अब तक करीब 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें: PoK बनेगा भारत का हिस्सा, दहशतगर्दों का दहलाने वाला होगा अंजाम- नकवी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 22:37 IST