अपडेटेड 14 February 2025 at 23:52 IST

New Tax Bill: नए टैक्स बिल की जांच के लिए 31 मेंबर्स की सेलेक्ट कमेटी गठित, बैजयंत पांडा को बनाया गया अध्यक्ष

New Tax Bill: नए टैक्स बिल की जांच के लिए 31 मेंबर्स की चयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति का अध्यक्ष बैजयंत पांडा को बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


बैजयंत पांडा | Image: ANI

New Tax Bill: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने आयकर विधेयक, 2025 पर विचार करने के लिए 14 फरवरी, शुक्रवार को 31 सदस्यीय प्रवर समिति का गठन किया। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के सांसद बयजंत पांडा को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

लोकसभा की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, इस समिति में भाजपा के 14, कांग्रेस के छह, समाजवादी पार्टी (SP) के दो, तृणमूल कांग्रेस ( TMC ), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK), तेलगु देशम पार्टी (TDP), जनता दल-यूनाइटेड (JDU), शिवसेना (Shiv Sena UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP SP) के एक-एक सदस्यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य छोटे दलों को भी इस महत्वपूर्व समिति का हिस्सा बनाया गया है।

बीजेपी के इन नेताओं को बनाया गया सदस्य

वहीं इस समिति में भाजपा की ओर से बैजयंत पांडा के अलावा निशिकांत दुबे, जगदीश शेट्टार, सुधीर गुप्ता, पीपी चौधरी और नवीन जिंदल समेत 14 नेताओं को जगह दी गई है। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से दीपेंद्र हुड्डा, अमर सिंह समेत छह सांसद इस समिति में शामिल हुए।

सपा से लालजी वर्मा और प्रिया सरोज तथा तृणमूल कांग्रेस से महुआ मोइत्रा को समिति में जगह दी गई है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था और बिरला से इसे प्रवर समिति के विचार के लिए भेजने का आग्रह किया था।

आयकर अधिनियम 1961 की लेगा जगह

बता दें, ये विधेयक आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेगा और इसका उद्देश्य भारत की कर प्रणाली को सरल और आधुनिक बनाना है। यह कानूनी भाषा को भी सरल बनाएगा, ताकि करदाता प्रावधानों को आसानी से समझ सकें। विधेयक के अंतर्गत नये कर नहीं लगाए जाएंगे। इसके बजाय, यह विधेयक कर कानूनों को सरल बनाने, कानूनी जटिलताओं को कम करने और करदाताओं के लिए अनुपालन को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर प्रदेश को दिया बूस्टर डोज, इकोनॉमी को मिले 3 लाख करोड़, CM योगी ने समझाया गुणा-गणित

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 23:39 IST