अपडेटेड 22 March 2025 at 19:16 IST

Neta vs Abhineta: क्रिकेट के मैदान पर भिड़े नेता और अभिनेता, सुनील शेट्टी-अनुराग ठाकुर के बीच मुकाबला;क्यों हो रहा अनोखा मैच?

नेता 11 टीम की कमान BJP सांसद अनुराग सिंह ठाकुर संभाले रहे हैं, जबकि अभिनेता 11 को लीड सुनील शेट्टी कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Neta vs Abhineta Cricket Match | Image: X- ANI, Youtube

Neta vs Abhineta Cricket Match: मुंबई के MCA क्रिकेट ग्राउंड में एक अनोखा मुकाबला खेला जा रहा है, जहां राजनीति के धुरंधर और अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता आमने सामने उतर आए हैं। ये T20 मैच न केवल एक क्रिकेट मुकाबला  है, बल्कि एक खास मकसद को पूरा करने का एक तरीका भी है। दरअसल, मैच टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान है।

मैच आज (22 मार्च ) को आज मुंबई के MCA ग्राउंड में खेला जा रहा है। नेता 11 टीम की कमान BJP सांसद अनुराग सिंह ठाकुर संभाले रहे हैं, जबकि अभिनेता 11 को लीड सुनील शेट्टी कर रहे हैं।

मैच को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर? 

इस मुकाबले के लिए टॉस शाम 5.30 बजे हुआ। नेता XI की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी है। इस मैच को लेकर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "नेता XI बनाम अभिनीत XI मैच 'टीबी मुक्त भारत' के बारे में जागरूकता के लिए हो रहा है। हम देश भर में कई जगहों पर जाएंगे और मैच खेलेंगे। मैं सुनील शेट्टी के साथ-साथ अभिनेताओं को धन्यवाद देता हूं, जो इस पहल में शामिल हुए हैं। इस अभियान में देश के बड़े कलाकार जुड़े हैं, संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए। मैच तो हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, हम भिड़ेंगे, लेकिन टीबी हारेगा और देश जीतेगा।"

पूरी जी-जान लगा देंगे- सुनील शेट्टी

वहीं, मैच को लेकर एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा, "यह एक बहुत अच्छी पहल है। अनुराग ठाकुर हमेशा ऐसी पहल में भाग लेते हैं। सभी युवा, फिट, गतिशील नेता यहां हैं। ये हम हमारे लिए नहीं देश के लिए कर रहे हैं। आज हम खेलेंगे, जी-जान लगाएंगे और जीत के बारे में बाद में देखेंगे कि क्या होता है।"

दोनों टीम में कौन-कौन?

दोनों टीमों की बात करें तो नेता XI टीम में पक्ष और विपक्ष के कई राजनेता शामिल हैं। अनुराग ठाकुर की इस टीम में श्रीकांत शिंदे, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता शामिल हैं। तो वहीं, अभिनेता XI का हिस्सा सुनील शेट्टी के अलावा सोहेल खान, शरद केलकर, वत्सल सेठ, रोहित रॉय समेत कई बड़े एक्टर शामिल हैं।

खास मकसद के लिए इस तरह के मैच का आयोजन पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले दिल्ली में राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI की टीम के बीच भी एक मुकाबला हुआ था। इस फ्रेंडली मैच को 'टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच' का नाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को 9 महीने स्पेस में रहने का एक्स्ट्रा पे करेंगे ट्रंप? बोले- 'मैं अपनी जेब से...',जानिए कितना मिलेगा ओवरटाइम


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 19:16 IST