अपडेटेड 7 January 2024 at 13:36 IST
राजस्थान में नेटबंदी! कोटा सहित कई जिलों में आज बंद रहेगा इंटरनेट; सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
Rajasthan Internet Ban: कोटा में आज, 7 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
Rajasthan Internet Ban: राजस्थान में 7 जनवरी 2024 को परीक्षा के कारण इंटरनेट सर्विस को बंद करने का फैसला लिया गया है। राजस्थान में रविवार 7 जनवरी 2024 को कॉलेज सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसको लेकर अजमेर और कोटा सहित कई जिलों में इंटरनेट बंद को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11:00 से 2:00 तक इंटरनेट बंद रहेगा। वॉइस कॉल, ब्रॉडबैंड एवं लीज लाइन डाटा की सुविधा इससे अप्रभावित रहेगी।
स्टोरी की खास बातें
- कोटा में बनाए गए हैं 64 परीक्षा केंद्र
- केंद्र पर 400 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात
- 40 मोबाइल गाड़ियां भी लगाई जाएंगी
केंद्र पर 400 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केवल कोटा में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 400 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। यहां 21 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई अन्य स्थानों पर भी पुलिस टीम की तैनाती की जाएगी। आज होने वाली RPSC की परीक्षा को लेकर अजमेर में भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन के 300 मीटर की दूरी तक धारा 144 भी लागू की गई है।
इन शहरों में होगी परीक्षा
ये परीक्षा जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में आयोजित की जाएंगी। RAS मेंस 28 और 28 जनवरी को होगा। पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए 8 से लेकर 12 जनवरी तक इंटरव्यू होगा।
क्या-क्या बंद रहेगा?
इस दौरान इंटरनेट सेवाएं, मैसेजिंग, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूजरबेस प्रभावित होगा। हालांकि, लैंडलाइन, मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड, अस्पताल, बैंक आदि प्रभावित नहीं होंगे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 January 2024 at 08:15 IST