अपडेटेड 21 June 2024 at 13:47 IST

NEET पेपर लीक कांड में तेजस्वी यादव के PS तक पहुंची जांच, गुप्त रूप से की गई पूछताछ

NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई, यानी EOU जांच कर रही है। इसी क्रम में उसने तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव से पूछताछ की है।

Follow :  
×

Share


राजद नेता तेजस्वी यादव | Image: facebook

NEET Paper Leak Case: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) के पेपर लीक कांड में जांच की आंच राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव तक पहुंच चुकी है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पेपर लीक कांड की जांच कर रही है। इसी क्रम में उसने तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव से पूछताछ की है। बीजेपी के आरोपों के बाद पेपर लीक कांड में प्रीतम यादव का नाम आया है।

सूत्रों ने बताया है कि गुप्त रूप से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवके पीएस से बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ की है। आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में ही ये पूछताछ की गई है। सूत्रों ने बताया कि अपने ऊपर लगे आरोपों के सवालों का पीएस प्रीतम यादव ने जवाब दिया है।

पेपर कांड से तेजस्वी के PS का कनेक्शन क्या?

पेपर लीक कांड में तेजस्वी यादव तक कनेक्शन जुड़ गया है। पेपरलीक केस में गिरफ्तार अनुराग और उसके फूफा सिकंदर का तेजस्वी के पीएस के साथ संबंध बताए जा रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि लालू परिवार से नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर का पुराना संबंध है और इसलिए कथित रूप से तेजस्वी यादव के कहने पर उनके PS ने सिकंदर के लिए गेस्ट हाउस में रूम बुक करवाया था।

इस कनेक्शन को आसानी से ऐसे समझ सकते हैं कि पेपरलीक केस में मुख्य आरोपी सिकंदर बताया जाता है, जो एक सरकारी कर्मचारी है। नगर विकास विभाग में जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के पास कथित रूप से कई नीट प्रवेश पत्र और प्रश्नपत्र मिले थे। सिकंदर के कबूलनामे के आधार पर ही इस कांड में 4 नाम आए थे, जिनमें आयुष, अमित और नीतीश और संजीव सिंह शामिल हैं। बीजेपी दावा करती है कि सिकंदर यादवेंदु ने तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से पैरवी करके एनएचएआई का गेस्ट हाउस बुक कराया था। आरोप है कि सिकंदर ने एग्जाम से एक दिन पहले 4 छात्रों को पेपर प्रश्न और उनके उत्तर याद कराए थे। इन छात्रों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में ही बुलाया गया था, जहां उसके लिए एक कमरा बुक था।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा आरोप लगाते हैं कि पेपर लीक मामले में आरोपी सिकंदर और तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम दोनों एक दूसरे के करीबी हैं। इससे पूरे पेपर कांड का सीधा कनेक्शन तेजस्वी यादव से जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: 'पापा बोले-पेपर की सेटिंग हो गई है', नीट कांड में छात्र का कबूलनामा

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 21 June 2024 at 13:47 IST