अपडेटेड 6 June 2025 at 12:46 IST

NEET PG EXAM 2025: अब 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में होगी NEET PG परीक्षा,सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

NEET PG परीक्षा की तारीख पर मुहर लग गई है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को 3 अगस्त को परीक्षा कराने की मंजूरी दे दी है।

Follow :  
×

Share


3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में होगी NEET PG परीक्षा | Image: Pixabay

NEET-PG 2025 की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने के लिए 3 अगस्त की तारीख को मंजूरी दे दी है। पहले यह परीक्षा 15 जून को होने वाली थी, मगर NBE कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर परीक्षा 3 अगस्त को कराने की मंजूरी मांगी थी।


सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की एक अर्जी पर सुनवाई हुई, जिसमें 3 अगस्त को NEET PG परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी मांगी गई थी। कोर्ट ने अब 3 अगस्त की तारीख पर मुहर लगा दी है। यह परीक्षा अब पूरे देश में अब एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

3 अगस्त को होगी NEET-PG परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त, 2025 को NEET PG (स्नातकोत्तर) परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को समय सीमा बढ़ा दी है। यह परीक्षा पहले इस साल 15 जून को आयोजित होने वाली थी। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में NBE को कोई और समय सीमा नहीं दी जाएगी।

एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि NEET PG परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। इसके बाद, NBE ने शीर्ष अदालत में एक आवेदन दायर कर परीक्षा को बाद की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की क्योंकि एकल-शिफ्ट के आदेश का पालन करने के लिए नए सिरे से व्यवस्था करनी होगी।

NEET-PG परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

बता दें कि इस बार NEET-PG परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। NEET-PG अब पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। एनबीई के दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव पर शीर्ष अदालत द्वारा चिंता जताए जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी।

छात्रों को होगा ये फायदा

NBE ने कोर्ट को बताया कि एक ही शिफ्ट में पूरे देश में परीक्षा आयोजित करने के लिए तकनीकी और लॉजिस्टिक स्तर पर बड़ी तैयारी की जरूरत होती है। NBE की टेक्नोलॉजी पार्टनर TCS ने बताया कि 15 जून तक आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करना संभव नहीं है। इसलिए 3 अगस्त की तारीख को सुझाव के तौर पर आगे रखा गया और कोर्ट ने इसे मंजूरी दी है। तारीख बदलने से छात्रों को सिर्फ तैयारी के लिए अतिरिक्त समय ही नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें फिर से परीक्षा केंद्र चुनने का मौका भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खूबसूरत सफर... दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 12:45 IST