अपडेटेड 17 February 2025 at 17:33 IST

Stampede: प्लेटफॉर्म टिकट बंद... भगदड़ के बाद एक्शन में रेलवे, भीड़ को देखते हुए बदले कई नियम, यात्रा के पहले जान लीजिए

NDLS Stampede: भगदड़ के बाद भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम नहीं हो रही है। ऐसे में रेलवे ने कई नियम बदले हैं, सफर करने से पहले जान लें।

Follow :  
×

Share


NDLS रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखते हुए बदले कई नियम। | Image: PTI

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 जिंदगी थम जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए प्लेटफॉर्म टिकट बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं। बता दें, भारतीय रेलवे की ओर से अबतक ऐसा कोई शख्स सामने नहीं आया है, जो इस घटना की जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दे, या फिर जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनसे माफी मांगे।

घटना के बाद भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर बंद कर दिया है। टिकट देखने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अंदर जाने को मिलेगा। हालांकि, बुजुर्गों को छोड़ने के लिए परिजन अंदर जा सकते हैं।

ट्रेन टाइमिंग के अनुसार ही मिलेगी एंट्री

प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने के लिए गेट पर CRPF जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे स्टाफ की संख्या भी बढ़ा दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि यात्रियों की ट्रेन का समय देखकर ही उन्हें प्लेटफॉर्म पर एंट्री दी जाएगी। इसके लिए एंट्री गेट पर टीटी और RPF की तैनाती की गई है।

भीड़ पर काबू करने के लिए लगाई जा रही लाइन

भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए, लाइनें लगाई जा रही है। प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने ट्रेन आने से पहले लाइन लगाई जा रही है। ताकि यात्री एक-एक कर ट्रेन में बैठ सकें। खास तौर पर स्लीपर और जनरल कोच वालों के लिए ये कतार बनाए जा रहे हैं ताकि अफरा-तफरी ना मच जाए। 

प्लेटफॉर्म के बाहर बनाए जा रहे वेटिंग एरिया

हर साल छठ पूजा के समय में भी रेलवे की यही स्थिति रहती है। ऐसे में पहले से तैयारी ना होने की वजह से बीते साल जब बवाल मचा तो अब वेटिंग एरिया बनाया जाता है, ताकि लोग बाहर वेट कर सकें और किसी तरह की कोई भगदड़ ना मचे। ठीक इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अब प्लेटफॉर्म के बाहर वेटिंग एरिया बनाया गया है। अलग-अलग वेटिंग एरिया बनाए गए हैं और सभी यात्री वहीं ट्रेन का इंतजार करेंगे। ट्रेन के आने से पहले रेलवे अधिकारियों की ओर से सूचना दी जाएगी और फिर यात्रियों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर स्वचालित सीढ़ियां बंद

प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुराने SHO को तैनात किया गया है। कहा जा रहा है कि इन्हें भीड़ को नियंत्रित करने का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर स्वचालित सीढ़ियों को बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Breaking: महाकुंभ के सेक्टर 8 में लगी आग, सीएफओ ने दी नुकसान की जानकारी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 17:13 IST