अपडेटेड 17 February 2025 at 17:57 IST

Breaking: महाकुंभ के सेक्टर 8 में लगी आग, सीएफओ ने दी नुकसान की जानकारी

सीएफओ प्रशांत सिंह राणा ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 8 में आग लगी है, कोई जनहानि नहीं हुई है।

Follow : Google News Icon  
Fire broke out in Prayagraj Mahakumbh area Sector 8
महाकुंभ सेक्टर 8 में लगी आग | Image: Video Grab

Prayagraj Maha Kumbh: 13 जनवरी को शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में अभी तक गंगा और त्रिवेणी संगम में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच सोमवार को महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है।

प्रयागराज महाकुंभ में एक महीने में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। महाकुंभ मेला परिसर में सोमवार दोपहर को सेक्टर-8 में बने टेंट में आग आग लग गई। समय रहते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। सीएफओ प्रशांत सिंह राणा ने बताया कि “लगभग 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद हमारी गाड़िया यहां पहुंची और हमने आग पर काबू पा लिया है। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।”

कोई हताहत नहीं

CFO प्रशांत सिंह राणा ने बताया कि यह आग खाली तंबू में लगी हुई थी। ड्यूटी पर तैनात फायर बिग्रेड के जवानों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल खाली तंबू में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 

एक महीने में आग की घटना

महाकुंभ में आग लगने की यह एक महीने में छठी घटना है। इससे पहले 19 जनवरी, 30 जनवरी, 7 फरवरी, 13 फरवरी और 15 फरवरी को आग लगी थी।

Advertisement
  • 19 जनवरी: सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में आग लगने से 180 कॉटेज जल गए थे।
  • 30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगने से 15 टेंट जलकर राख हो गए थे।
  • 7 फरवरी: शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर 18 में आग की घटना से 22 पंडाल जल गए थे।
  • 13 फरवरी: महाकुंभ के सेक्टर 6 में आग लगने से 2 टेंट जले, कोई जनहानि नहीं हुई।
  • 15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी। आधे घंटे में काबू पाया गया।
  • 17 फरवरी: सेक्टर-8 में आग लगी, कोई हताहत नहीं

60 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में 45-50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई थी और मेला खत्म होने में अभी 9 दिन हैं। ऐसे में अब अनुमान है कि 26 फरवरी को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि तक यह संख्या 55-60 करोड़ पहुंच सकती है। अब तक सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था।

ये भी पढ़ें: भगदड़ में फंसने पर कैसे बचाएं अपनी और अपनों की जान? इस खास पोजीशन से बचेगी जिंदगी

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 17:11 IST