अपडेटेड 22 April 2025 at 07:49 IST
'तेरा हाल बाप जैसा होगा...', बाबा सिद्दीकी के बेटे को किसने दी जान से मारने की धमकी? जीशान ने खुद बताया
धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि उन्हें उनके पिता की तरह ही मार दिया जाएगा। उनकी जान बख्शने के लिए 10 करोड़ की फिरौती की मांग की गई।
Zeeshan Siddique Death threat news: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की जान पर खतरा मंडरा रहा है। जीशान को मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उनसे करोड़ों रुपये की मांग की और कहा कि ऐसा न करने पर उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। जीशान ने खुलासा किया है कि यह धमकी उन्हें किसने दी?
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मिली। इसके बाद अब उनके बेटे जीशान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है।
10 करोड़ की फिरौती मांगी
पुलिस के मुताबिक जीशान सिद्दीकी को एक ईमेल के जरिए मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि उन्हें उनके पिता की तरह ही मार दिया जाएगा। उनकी जान बख्शने के लिए 10 करोड़ की फिरौती की मांग की गई। शख्स ने कहा कि वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा।
डी कंपनी से मिली धमकी- जीशान
पूर्व विधायक और NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की डी कंपनी की ओर से दी गई। उन्होंने कहा कि मुझे ईमेल के जरिए धमकी मिली है। मेल के अंत में डी कंपनी का नाम लिखा हुआ था। उसने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने मामले में मुझसे जानकारी ले ली है और बयान दर्ज कर लिया है। हमारा परिवार इस वजह से परेशान है।
जीशा को धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। इसके बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई। वहीं, उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीशान को तीन ईमेल भेजकर धमकी दी गई है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बात बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की करें तो पुलिस ने मामले में अबतक गिरफ्तार हो चुके 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके अलावा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। सभी आरोपियों पर MCOCA के तहत केस दर्ज है। वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा निवासी सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी कश्यप के साथ-साथ वांछित आरोपी शिवकुमार गौतम ने सिद्दीकी पर गोली चलाई, जबकि पुणे निवासी प्रवीण लोनकर का भाई शुभम कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है। उसने और अन्य वांछित आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी और सभी शूटर को हथियार मुहैया कराए थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 07:49 IST