अपडेटेड 6 May 2025 at 15:23 IST

Chhattisgarh: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को किया ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को ढेर कर दिया।

Follow :  
×

Share


Naxalite encounter on Bijapur-Telangana border | Image: ani

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।  मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर हो गई। मुठभेड़ छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास के जंगल में हुई। यहां सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी होती रही है।

इस मुठभेड़ को बस्तर जिले में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सली विरोधी कार्रवाइयों में से एक बताई जा रही। इस कार्रवाई में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स, छत्तीसगढ़ पुलिस की सभी इकाइयां, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा के जवान शामिल हैं। मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला ढेर हो गई।

मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास के जंगल में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को DRG, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव और उसके पास से एक राइफल बरामद की है। इलाके में  सर्च ऑपरेशन जारी है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन

माओवादियों की सबसे मजबूत सैन्य संरचना माने जाने वाले 'बटालियन नंबर 1' के वरिष्ठ कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति के नेताओं की इलाके में मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही 21 अप्रैल को सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न इकाइयों के करीब 24,000 कर्मियों के साथ अभियान शुरू करने के बाद से इलाके में चार महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से अब तक भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 19 जिलों में होगी मॉकड्रिल, एक जगह है परमाणु पॉवर स्टेशन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 15:23 IST