अपडेटेड 15 February 2025 at 11:10 IST

'नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों के लिए CM योगी से लेंगे मदद', डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने UP प्रशासन की तारीफ में कही बड़ी बात

नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों पर महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज जाने वाली है, जिसे सीएम योगी का मार्गदर्शन मिलेगा।

Follow :  
×

Share


Nashik Kumbh Mela 2027 | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अपने अंतिम दौर में है, मगर अब भी देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा अब तक 50 करोड़ पार हो गया। यहां आने वाले श्रद्धालु योगी सरकार की व्यवस्थाओं से काफी खुश भी नजर आए। इस देखते महाराष्ट्र सरकार ने भी फैसला लिया गया है कि नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों के लिए सीएम योगी से मदद लेंगे।


प्रयागराज के बाद अगला महाकुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर 2027 में लगेगा। महाराष्ट्र सरकार ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार व्यवस्थाओं को लेकर अभी से अलर्ट हो गई। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे। बैठक के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए हमारी सरकार योगी प्रशासन से तैयारियों के संबंध में मदद लेगी।

नासिक कुंभ के लिए सीएम योगी से मदद लेंगे-एकनाथ शिंदे

नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने योगी आदित्यनाथ जी से बात की है। प्रयागराज पर जो योजना की गई है, करोड़ों लोग वहां पर आए हुए हैं। उस योजना को देखने के लिए यहां से सभी अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज जाने वाली है और वहां के लोग उनका मार्गदर्शन करेंगे इसलिए मैंने उनसे (योगी आदित्यनाथ) बात की है और उन्होंने कहा है कि आप अपनी टीम भेजिए और हम उनको पूरी जानकारी देंगे। ताकि हमारा यह कुंभ यशस्वी हो जाए और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

प्रयागराज महाकुंभ में बना ये रिकॉर्ड

बता दें कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड बन गया है। संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ पार हो गया। महाकुम्भ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। महाकुम्भ दुनिया का पहला आयोजन बन गया है, जहां 50 करोड़ से अधिक लोग प्रत्यक्ष सहभागी बने।इतिहास के किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने का प्रमाण नहीं है। 

CM योगी करेंगे इनका मार्गदर्शन

योगी आदित्यनाथ सरकार के सुव्यवस्थित प्रबंधों से महाकुम्भ 2025 ऐतिहासिक बन गया। महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ स्नानार्थियों ने डुबकी लगाई थी। यही वजह है कि अब महाराष्ट्र सरकार भी सीएम योगी से मार्गदर्शन लेने की बात कह रही है। 


 यह भी पढ़ें: Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 12 दिन पहले ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार; कब-कब कितने लोगों ने लगाई डुबकी?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 07:54 IST