अपडेटेड 10 June 2025 at 22:22 IST

20 डिग्री से कम और 28 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा AC का टेंपरेचर, नरेंद्र मोदी सरकार लेकर आ रही नए नियम

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि देशभर में एयर कंडीशनिंग (AC) को लेकर नए नियम लागू होंगे। सरकार ने ये फैसला ऊर्जा बचत के लिए लिया है। इससे बिजली की बचत और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

Follow :  
×

Share


20 डिग्री से कम और 28 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा AC टेंपरेचर | Image: Republic

New AC Rules : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली-NCR में हीटवेव का कहर रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसी बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि देशभर में एयर कंडीशनिंग (AC) को लेकर नए नियम लागू होंगे।

भारत सरकार जल्द ही एयर कंडीशनिंग उपकरणों के लिए नए राष्ट्रीय मानक लागू करने जा रही है। इसकी जानकारी मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है। सरकार ने ये फैसला ऊर्जा बचत के लिए लिया है। इसके लिए Temperature standardization का एक नया प्रयोग किया जा रहा है। इससे बिजली की बचत तो होगी है, साथ ही कार्बन उत्सर्जन में कमी भी आएगी।

सीमित रहेगा AC का टेंपरेचर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर कंडीशनिंग मानकों के संबंध में जल्द ही एक नया प्रावधान लागू किया जा रहा है। AC के लिए तापमान 20°C से 28°C के बीच सेट किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि नए नियम लागू होने के बाद हम 20°C से नीचे ठंडा या 28°C से ऊपर गर्म नहीं कर पाएंगे। 

खट्टर ने कहा कि सरकार जल्द ही इस निमय को लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जापान में 26-27°C के आसपास का नियम है और इटली ने 23°C किया हुआ है। जिन देशों को हम बहुत आगे मानते हैं, उन देशों में इस तरह के निमय हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग विरोध पर ना उतर आएं, इसलिए 20 से 28°C तक रखा है।

क्या है आदर्श तापमान?

AC का तापमान 24-26°C के बीच रखना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा करना ऊर्जा की बचत, स्वास्थ्य, पर्यावरण और AC के लिए फायदेमंद है। एयर कंडीशनर को तापमान 20°C से नीचे सेट करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। जिससे बिजली की खपत अधिक होती है। भारत सरकार और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) 24-26°C को आदर्श तापमान के रूप में सुझाते हैं। आमतौर पर भारतीय घरों में 20°C से नीचे का तापमान नहीं रखा जाता है, क्योंकि यह बहुत ठंडा हो जाता है।

ये भी पढ़ें: 'घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने', रोटी को मोहताज पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, क्या भारत को दे सकता है टक्कर?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 22:08 IST