अपडेटेड 10 June 2025 at 21:32 IST
Pakistan hikes defense budget : भारत से मात खाने के बाद पाकिस्तान को अपनी रक्षा की चिंता सताने लगी है। जिस देश की आवाम दाने-दाने को मोहताज है, जहां की इकॉनमी भीख, उधार और कधों के भरोसे चल रही है। उस पाकिस्तान ने अपने रक्षा खर्च में मंगलवार को 20% की बढ़ोतरी की है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस बढ़ोतरी की घोषणा की है। रक्षा बजट के लिए पाकिस्तान सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.55 ट्रिलियन रुपये आवंटित किए हैं, पिछले साल यह बजट 2.12 ट्रिलियन रुपये था। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने ये फैसला लिया है।
इससे पहले की आप कोई राय बनाएं, आपको बतादें कि पाक सरकार ने ओवरऑल बजट में 7% की कटौती करके इसे 17.57 ट्रिलियन रुपये (62 बिलियन डॉलर) कर दिया है। पाकिस्तान के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार उसपर 76 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। ये रकम कई देशों की GDP से अधिक है। पाकिस्तान की आवाम सिर से लेकर पैरों तक कर्ज में डूबी है।
पाकिस्तान ने भले ही अपना रक्षा बजट 20% बढ़ाया हो, लेकिन भारत के मुकाबले अभी भी काफी कम है। भारत अपने रक्षा बजट पर पाकिस्तान के मुकाबले करीब 9 गुना अधिक खर्च करता है। भारत ने 2025-26 के लिए अपने रक्षा बजट को 9.5% बढ़ाया है। भारत का रक्षा बजट करीब 78.7 अरब डॉलर है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से पिछले 11 साल में रक्षा बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। 2014-15 में भारत का रक्षा बजट 2.29 लाख करोड़ रुपये था, जो साल 2025-2026 में बढ़ाकर 6.81 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के बाद पाकिस्तान और भारत युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे, जो 2019 के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में सबसे बड़ी गिरावट थी। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद कई हफ्तों तक सीमा पर तनाव रहा। दोनों तरफ से मिसाइल और ड्रोन हमले किए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में धुंआ-धुंआ कर दिया था।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि सरकार रक्षा के लिए 2.55 ट्रिलियन रुपये (9 बिलियन डॉलर) आवंटित कर रही है, जबकि पिछले बजट में 2.12 ट्रिलियन रुपये आवंटित किए गए थे। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्षी सदस्यों ने औरंगजेब को गाली दी, नारे लगाए, बजट की मुड़ी हुई प्रतियां उन पर फेंकी, सीटी बजाई और उनके संबोधन के दौरान अपनी मेजें पीटीं। इससे पहले फरवरी में भारत ने अपने रक्षा खर्च में 9.5% की वृद्धि की थी।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 21:23 IST